साथियों जय भीम जय भारत जय संविधान#उन बसपा के दलालों से पूछना चाहता हूं


साथियों जय भीम जय भारत जय संविधान???????????????? आप लोगों बिल्कुल सही कहा कि हमारा वजूद बहुजन समाज पार्टी  मा. काशीराम के संघर्ष का प्रणाम है???? परंतु अंध भक्तों यह भी देखो जब मा. काशीराम सब एक नोट और एक वोट मांगते थे और यह कहते थे *तिलक तराजू और तलवार ...   ? तब हमारे विधायक कम से कम 13 जीते थे जब आज चंदा की थैली बढ़ गई तो आज हमारा एक विधायक है! जरा गौर करिए जब मान्यवर काशीराम साहब चुनाव में अपने कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में ₹1 लेकर उतरते थे तब बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मनुवादियों के दिल धड़कते थे! आज मैं उन अंध भक्तों से पूछना चाहता हूं जो कहते हैं दूसरी पार्टी की दलाली कर रहे हैं मैं उन बसपा के दलालों से पूछना चाहता हूं जो इस बार बीएसपी के कितने कार्यकर्ताओं को जो 5 साल 10 साल 15 साल और 25 साल से पार्टी का झंडा और डंडा लेकर गांव-गांव गली-गली घूम रहे हैं उनका टिकट मिलेगा जो बहुजन समाज के लिए दिन-रात संघर्ष करते हैं उनको निशुल्क टिकट जिला पंचायत या विधायक की में किन को मिलेगा यह बताने का कष्ट करें ...? यदि बसपा के अंधभक्त मनुवादियों के विरोधी है तो क्यों नहीं हटा देते हैं सतीश चंद्र मिश्र को..? और फिर हम सभी लोग मिलकर मनुवाद का विरोध करें तो अच्छा तो आओ एक बार हम सभी लोग मिलकर बहुजन समाज के सर पर बैठा मानुवादी सतीश चंद्र मिश्रा का विरोध करें और बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ाएं..? हिम्मत हो तो कृपया इस ग्रुप पर लिखना अन्यथा बसपा की दलाली करना बंद कर दो..? और बसपा का पतन का कारण बसपा के कार्यकर्ता को टिकट न देना जो बिना अंबेडकरवादी बिना बसपा विचारधारा के लोगों को टिकट देना बसपा का पतन है यह मेरा मनना है ...? एक मैं उदाहरण देता हूं जनपद सीतापुर के विधानसभा सिधौली में जिला पंचायत वार्ड नंबर 51 मैं चुनाव के लिए प्रत्याशी यो के लिए आवेदन मांगे गये, मैं राजेश कुमार सिद्धार्थ मैं भी 151 के लिए आवेदन किया गया आवेदन के दौरान लाल जी भार्गव निवासी रेवारी मैं प्रत्याशियों का इंटरव्यू लिया गया इंटरव्यू लेने वाले बीपी हंस, जिला अध्यक्ष, मधुकर जी  नेकपाल भारती जी आदि लोग उपस्थित  मुझसे पूछा गया कि अपने बहुजन समाज के लिए क्या-किया और समाज के लिये क्या योगदान रहा... ?  ????मैंने उत्तर दिया जब मिश्रिख में बुद्ध कथा बौद्ध भिक्षुओं पर हमला हुआ तो मैं राजेश कुमार सिद्धार्थ बौद्ध भिक्षु पर किए गए हमले का विरोध करते हुए विकास भवन के सामने तीन दिन तक आंदोलन किया और हमला करने वाले मनुवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का काम किया? ???? फिर प्रश्न पूछा गया इसके अलावा आपने क्या किया..? मैंने दूसरा उदाहरण देते हुए कहा जब जनपद सीतापुर की थाना रामपुर कला में एक दलित गोविंद चमार की पुलिस ने पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया और झूठा मुकदमा उसके ससुर साले और पत्नी और भाई पर लिख दिया गया इसके विरोध में राजेश कुमार सिद्धार्थ ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया और एक महीने तक जनपद सीतापुर में गोविंदा की अस्ति कलश लेकर गांव गांव जाने का काम किया और तब जाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया..? ???? फिर मुझसे पूछा गया इसके अलावा आपने क्या किया..? मैंने तीसरा उदाहरण देते हुए कहा कि जनपद सीतापुर में बहुजन समाज की वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता रामजीवन भारती पर तथाकथित मनुवादियों द्वारा हमला किया गया और उन्हें जब कोतवाली ले जाया गया कोतवाली में तथाकथित मनु द्वारा मनुवादियों द्वारा चमार कहकर के अपमानित किया गया आदि गालियां दी गई और मनु वादियों की साथ गांठ के चलते वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता राम जीवन भारती पर लूट सहित तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए इसके विरोध में राजेश कुमार सिद्धार्थ ने जनपद सीतापुर में एक महीने तक निरंतर आंदोलन किया और बसपा कार्यकर्ता राम जीवन भारती पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों में फाइनल लगाया गया और रामजीवन भारती को बाहर निकाल जिसके कारण जनपद सीतापुर में राजेश कुमार सिद्धार्थ को एक महीने तक जिला में धारा 144 लागू करना पड़ा यह मैं समाज के लिए काम किया..????? फिर इंटरव्यू लेने वाले मुझसे पूछा कि पार्टी के लिए आपने क्या किया..? मैं फिर उत्तर दिया  मान्यवर काशीराम साहब के पास दो संपत्तियां थी एक बहुजन समाज पार्टी और दूसरा बहुजन संगठन समाचार पत्र जो मान्यवर काशीराम सब की विरासत और बहुजन समाज का मुख्य पात्र बहुजन संगठक समाचार पत्र का आज भी मैं संपादक हूं और बहुजन समाज की नीतियों को घर-घर तक पहुंचने का काम कर रहा हूं..????? तो फिर इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा कि आप बताओ पार्टी में कितना चंदा दे सकते हो आपको ₹200000 का चंदा देना होगा.????? तब मैं इंटरव्यू लेने वाले और बैठे हुए लोगों के सामने कहा कि मैं पैसा नहीं दे सकता हूं क्योंकि मैं सांसद विधायक एमपी एमएलए और जिला पंचायत भी नहीं रहा हूं यदि मैं जीतूंगा तुम्हें मनवार काशीराम साहब के विचारधारा और बसपा की विचारधारा बहन जी के साथ खड़ा मिलूंगा???? इंटरव्यू हुआ और इंटरव्यू के बाद मुझे टिकट नहीं दिया गया टिकट उसे आदमी को दिया गया जो आदमी ना तो समाज के लिए संघर्ष किया और ना ही पार्टी के लिए उसे आदमी को टिकट दिया गया जिला पंचायत में जिसको वोट मात्र 500 मिले बसपा के लोग टिकट बेच कर अपनी पीठ थप थपाते रहे ????????जबकि मैं निर्दल लड़कर उपविजेता रहा???????????????????? विधानसभा सिधौली के बसपा प्रत्याशी विधायक पद के उम्मीदवार लाल जी भार्गव को करीब 3 साल पहले घोषित कर दिया गया था लाल जी भार्गव लगातार विधानसभा में हर घर में जाना घर-घर परिचय करना और 3 साल तक संघर्ष किया बहुजन विचारधारा घर-घर पहुंचने का काम किया परंतु लाल जी भार्गव शायद रुपए नहीं दे पाया इसी कारण उसका टिकट कट करके बिना बहुजन विचारधारा के पुष्पेंद्र पासी को विधानसभा सिधौली से टिकट दिया गया और जिसका परिणाम रहा पुष्पेंद्र पासी बहुजन समाज पार्टी हार गई कुछ ही दिन बाद पुष्पेंद्र पासी भाजपा का दामन थाम लिया यदि बसपा विचारधारा का होता तो पुष्पेंद्र पासी कुछ दिन बहुजन समाज की सेवा जरूर करता हूं इसलिए मेरी समझ में अब आ रहा है कि बहुजन समाज में बहुजन विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है बस नोट दो टिकट को और फिर चल दो...? अब मैं वह तथाकथित बसपा की दलालों से पूछना चाहता हूं इस बार जिला पंचायत और विधायक की का टिकट कितने में भेजोगे और किसको दोगे यह बताने का कष्ट करें और यदि आपको झूठ लग रहा हो तो कृपया 9454 32 52 36 पर फोन मिलाकर साथ भी प्राप्त कर सकते हैं???? मैं जानता हूं कि मेरी इस बात से बहुत लोगों को दुख पहुंचेगा परंतु सच कहना मेरी आदत कष्ट के लिए क्षमा???? यह भी बताओ विचारधारा महत्वपूर्ण है या फि रुपया महत्वपूर्ण है तो फिर बसपा कभी भी सत्ता नहीं आ पाएगी..? जब तक बहुजन समाज के विचारधारा के लोग कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलेगा तब तक बस बाकी दशा इसी तरीके से होती रहेगी जय भीम जय भारत जय संविधान???????????? मै बसपा विरोधी नही मै नीति विरोधी हूँ

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।