बुहत कम ऐसा हुआ है कि फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम दूसरे एक्टर्स के साथ जुड़ा हो. अगर नाम भी जुड़ा तो उन्होंने हमेशा उस खबर को अफवाह बताया. रिलेशनशिप को लेकर तापसी की सोच बिल्कुल अलग है और इसपर बात करते हुए उन्होंने अपने पहले अफेयर और ब्रेकअप की कहानी भी सुनाई. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय उन्होंने एक फैसला लिया था, जिसे उन्होंने लंबे समय तक निभाया.
तापसी पन्नू का पहला अफेयर कब हुआ?
राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान रिलेशनशिप पर तापसी से उनके विचार पूछे गए तो तापसी ने एक लंबी कॉन्वर्सेशन की. इसमें तापसी ने कहा कि स्कूल में वो उस टाइप की लड़की नहीं थीं, जिनके पीछे लड़के पड़ने लगते हैं. तापसी ने कहा था, ‘जिसे मैंने लाइफ में पहली बार डेट किया था, 9वीं क्लास में उसने मुझे छोड़ दिया था ये बोलकर कि उसे 10वीं की तैयारी करनी है. बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी करनी है.’ इसपर तापसी से पूछा गया कि वो अभी आपको देख रहा होगा.
तापसी ने कहा, ‘अब तो चलो वो वेल सैटल्ड है, फैमिली वाला है. स्कूल और कॉलेज में हम लोग कॉमन थे, लेकिन उसने उस समय मुझे रिजेक्ट कर दिया था. ये बात दिल में बैठ गई, वो मेरा इतना बड़ा हार्टब्रेक था. तब मैं पीसीओ में दो रुपये का सिक्का डालकर उसको फोन लगाती थी और रोया करती थी. मैंने कई बार रो-रोकर उसे फोन किया और वो मेरा फोन नहीं उठाता था और अगर उठा भी लेता था तो कहता था नहीं अब हम साथ नहीं हो सकते. पीसीओ के बूथ पर इतना रोई हूं मैं, उसी के बाद मैंने डिसाइड कर लिया था कि मैं कभी किसी को इतना हक नहीं दूंगी कि कोई मेरी ऐसी हालत कर सके. तो वो 10वीं क्लास के बाद इतना बड़ा मेजर हार्टब्रेक कभी नहीं हुआ.’
तापसी पन्नू ने की विदेशी से शादी
डेनमार्क के माथियास बो के साथ तापसी ने 23 मार्च 2024 को कोर्ट मैरिज की थी. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो 2024 में तापसी की फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप रही, वहीं नेटफ्लिक्स पर फिर आई हसीन दिलरुबा भी रिलीज हुई. तापसी की अगली फिल्म गांधारी है जो नेटफ्लिक्स पर आएगी, जिसकी रिलीज डेट नहीं बताई गई है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: