बिहार में बीपीएससी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. एक दिन पहले सभी पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए थे. इसके बाद आज फिर छात्र धर्म संसद लगी. इसमें मुख्यमंत्री आवास पर कूच करने का फैसला किया गया. छात्र अब पटना गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं.


बिहार में BPSC की परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर छात्र अब मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं. आक्रोश मार्च की अगुवाई जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलने पहले ये छात्र गांधी मैदान में इकट्ठा हुए. जहां, छात्र संसद बुलाई गई थी. छात्र संसद में मुख्यमंत्री आवास जाने का फैसला किया गया.

बीपीएससी छात्र ऐसे समय में मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. वो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मिलने के लिए आये हैं. अब देखना है कि छात्र मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच पाते हैं या नहीं. क्योंकि सीएम हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.

खबर आ रही है कि पुलिस ने आक्रोश मार्च निकाल रहे छात्रों को बीच में ही रोक दिया है. पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं. ऐसी स्थिति में छात्रों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है.

एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों से मिलने के लिए पटना पहुंचे थे. प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद छात्रों ने राजभवन तक मार्च को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद फैसला लिया गया कि गांधी मैदान में छात्रों की धर्म संसद बैठेगी. अब इसमें फैसला लिया गया कि है कि छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।