दक्षिण कोरिया में हादसे का शिकार हई फ्लाइट के पीछे पक्षी के टकराने की बात सामने आई है. इसके अलावा मौसम का खराब होना भी कहा जा रहा है. राष्ट्रीय अग्निशमन ने इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया है और बाकी सभी के मारे जाने की आशंका है.


दक्षिण कोरिया के मुआन में जेजू एयर फ्लाइट हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 151 हो गई है. ये फ्लाइ बेली लैंडिंग का प्रयास कर रही थी. उसे दौरान ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया. हादसे से कुछ समय के पहले के वीडियो में फ्लाइट पहले अपने अंडरबॉडी पर घिसटता हुआ दिखाई दिया. उसके बाद ये दीवार से जाकर टकरा गया. थाईलैंड के बैंकॉक से मुआन के लिए उड़ान भरने वाले इस फ्लाइट में कुल 181 लोग सवार थे.


दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रीय अग्निशमन ने इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया है और बाकी सभी के मारे जाने की आशंका है. मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने मीडिया को बताया कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण पक्षी का टकराना और खराब मौसम की स्थिति माना जा रहा है. हालांकि, जांच के पूरा हो जाने के बाद ही इसके सही कारण का पता चलेगा.

क्रैश लैंडिंग की भी करने लगे कोशिश

इस हादसे के रिकॉर्ड हुए फुटेज के मुताबिक, लैंडिंग गियर में खराबी के दौरान पायलट बेली लैंडिग की कोशिश करते दिखाई दिए. हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से योनहाप की एक रिपोर्ट में बताया कि पायलट ने नियमित लैंडिंग की कोशिश में फेल होने के बाद क्रैश लैंडिंग करने की कोशिश की. रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश के पीछे का कारण पक्षी से टकराना भी हो सकता है.

एयरलाइन जेजू एयर ने हादसे के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि वो इसके लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि हम जेजू एयर में इस तरह के हादसे घटित न हों उसके लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के लिए माफी मांगते हैं.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।