फतेहगंज फ पूर्वी रामगंगा कटरी भले ही आतंक एवं खूंखार अपराधियों से मुक्त हो गई हो, परंतु यहां आज भी जमीन पर कब्जे को लेकर खूनखराबा होता रहता है।


(सुनील कुमार दिवाकर )

बरेली। फतेहगंज फ पूर्वी रामगंगा कटरी भले ही आतंक एवं खूंखार अपराधियों से मुक्त हो गई हो, परंतु यहां आज भी जमीन पर कब्जे को लेकर खूनखराबा होता रहता है। कटरी की सैकड़ों बीघा जमीन पर कुछ लोग कब्जा करके खेती कर रहे है, हालांकि कागजों में उनके नाम है या नहीं इसी को लेकर समय -समय पर विवाद होता रहता है। इसका उदाहरण बुधवार को उस समय देखने को मिला, जब विवाद के बाद अहलकार की मारपीट कर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार मृतक पर आरोपियों की जमीन कब्जे का आरोप है, इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था15 साल पहले रामगंगा की कटरी में बंदूक वालों का राज चलता था। कटरी सरगना कल्लू ,नरेशा धीमर, राम खिलौना, नरेशा चचुआपुर , समेत कई छोटे-मोटे गैंग कटरी क्षेत्र को आशियाना बनाए हुए थे, जो अपहरण, फिरौती, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। इनका आतंक बढ़ने पर पुलिस ने इन सरगनाओं को मुठभेड़ में मार गिराया। गैंग के बचे सदस्यों ने या तो कटरी छोड़ दी या फिर आत्मसमर्पण कर दिया इसके बाद आसपास रहने वाले गांव के लोगों ने उस जमीन को उपजाऊ बनाकर खेती करना शुरू कर दिया। जब यह जमीन उपजाऊ हो गई तो इस पर कब्जे को लेकर मारामारी शुरू हो गई। अब इस उपजाऊ जमीन पर तानाशाही चल रही है जिसकी लाठी में जितना दम है वह उतनी ही जमीन पर कब्जा किए हुए हैं इस जमीन पर कब्जे को लेकर आए दिन मारपीट खून खराब होना मामूली बात हो गई है। पहले भी इस जमीन के कब्जे को लेकर मानपुर समेत कई गांव में हत्या हो चुकी हैं, जिसकी पुनरावृत्ति बुधवार को अहलकार सिंह की हत्या से हो गई।किसान के दो हत्यारोपियों को भेजा जेल फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार : बेटे के लिए खेत पर खाना लेकर जाते समय हुए विवाद में किसान की मौत के बाद शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात की गई है । शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है । जमीन के विवाद के चलते रामगंगा कटरी के गांव बंडिया खुर्द निवासी अहलकार सिंह (45) की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।किसान के बेटे ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के हल्की धाराओं में मामला दर्ज करने पर आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को दातागंज मार्ग को जाम कर दिया था । परिजनों ने आज पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया । पुलिस ने नामजद आरोपियों में कालीचरण और वीरपाल को जेल भेज दिया, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है । थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस तो नेट कर दी गई है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।