शब्द साधक संस्था आगरा द्वारा सपना सोनी के संयोजन में कवियों ने खूब हंसाया और रुलाया


भूरी सिंह / अब तक न्याय आगरा।

 शब्द साधक संस्था द्वारा आयोजित श्री संतोष कुमार वर्मा स्मृति सम्मान समारोह 25 दिसंबर 2024 को यूथ हॉस्टल, आगरा में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर फरुखाबाद से आये वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिवओम अम्बर को श्री संतोष कुमार वर्मा काव्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ रचना सोनी द्वारा पढ़ी गई सरस्वती वंदना से हुआ।  ओज के उभरते कवि मोहित सक्सेना द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत रचना पढ़ी गई, डॉ. राजीव राज के गीतों ने श्रोताओं पर जादू कर दिया, ममता शर्मा ने अपने मुक्तकों और ग़ज़लों से श्रोताओं की कोई तालियाँ बटोरी। दीपक पारीक ने अपनी हास्य व्यंग्य की रचनाओं से ख़ूब हँसाया और सोचने पर मजबूर कर दिया।
कवि सम्मेलन की संयोजिका गीत गजल की कवियत्री सपना सोनी ने "जो देखे है ख़्वाब लिखूँगी मै, तुम पर एक किताब लिखूँगी मै " गीत से श्रोताओं की आंखों से अश्रुधारा बहने लगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहें हास्य कवि पी० के० आजाद ने अपने क्रम पर जब "क्या बतलाऊँ कितनी मेहनत करती थी अम्मा " पढ़ी तो सभागार में प्रत्येक श्रोता की आँखें नम हो गई।
कार्यक्रम के अतिथि  की भूमिका में महेश शर्मा ( एपीएस स्कूल ),  डॉ. हृदेश चौधरी, डॉ. निशिराज, डॉ. राजेन्द्र मिलन रहे।
इस अवसर पर भगवान सहाय सैन, ओज कवि पदम गौतम (धौलपुर), राकेश निर्मल, शाहिद नदीम, दीपक जी, मनोज जी आदि उपस्थित रहें।
संयोजिका सपना सोनी, रवि वर्मा रहें।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।