अल्लू अर्जुन के फैन्स बेसब्री से पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे हैं. बस कुछ ही दिनों में ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने उससे पहले एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में पुष्पा के साथ श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल र


अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज होने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैन्स के बीच इस पिक्चर को लेकर जबरदस्त उत्साह है. अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर से फिल्म में रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रोल में नजर आने वाली हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने दोनों की झलक दिखा दी है.

 

1 दिसंबर की शाम मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना दिखी हैं. गाने का नाम है ‘पीलिंग्स’. इसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों का अंदाज फैन्स को पसंद आ रहा है. दोनों की जोड़ी अच्छी तो लग ही रही है, साथ ही दोनों का डांस भी शानदार है.

इन लोगों ने दी है गाने को आवाज

इस गाने के लिरिक्स राकिब आलम ने लिखे हैं. वहीं जावेद अली और मधुबंती बागची ने इस गाने को आवाज दी है. वहीं इस गाने में जो मलयालम हिस्सा है उसे अपर्णा हरिकुमार, इंदु सानथ और गायत्री राजीव ने मिलकर गाए हैं.

 

ये इस फिल्म का कोई पहला गाना नहीं है. इससे पहले मेकर्स ने कुछ और गाने भी रिलीज किए और उन्हें भी ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. एक गाना है ‘पुष्पा’ का टाइटल सॉन्ग, जिसे ‘पुष्पा पुष्पा’ के नाम से रिलीज किया गया और दूसरा गाना है ‘किसिक’, जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ श्रीलीला दिखीं. वहीं अब मेकर्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका की जोड़ी एक साथ दिखाई है.

दोबारा दिखेगा ये एक्टर

बहरहाल, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अब एक बार फिर से फहाद फासिल भी आईपीएस भंवर सिंह शेखावत के रोल में नजर आने वाले हैं. देखना होगा कि इस बार जब पुष्पा और भंवर सिंह शेखावत की टक्कर होगी तो क्या होता है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।