शिव मंदिर के बाहर खड़े होकर पूजा कर रहे किसान को सांड़ ने उठाकर पटक दिया। इस हमले में किसान को गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


(श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ/सह संपादक)

एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के गांव खरसुलिया में घर के पास बने मंदिर में पूजा कर रहे व्यक्ति पर सांड़ ने हमला कर दिया। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में भी सींग मारे। गंभीर घायल व्यक्ति को अलीगंज सीएचसी से रेफर किया गया है।

कृष्ण प्रताप (57) वर्ष को परिजन घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। बताया कि हव सुबह के समय घर के पास स्थित मंदिर में शिवजी की पूजा कर रहे थे। शिवलिंग पर माथा टिकाया हुआ था, तभी पीछे से आकर सांड़ ने सीधे सिर में टक्कर मारी। इसके बाद सीना, जांघ आदि में लगातार प्रहार करता गया।

कई जगह से खून निकलने लगा। शोर और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और बचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद कृष्ण प्रताप को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।