फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का दिन आ गया है। सऊदी अरब के जेद्दा में आज से 2 दिनों तक स्टार खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी जिनमें देशी और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं। ऑक्शन में 10 फ्रैंचाइजी के बीच खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ मचेगी। सभी टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी खरीद पाएंगी। इस हिसाब से 2 दिन तक चलने वाले मेगा ऑक्शन में लगभग 200 खिलाड़ियों के बिकने की संभावना है। सभी 10 टीमें ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं, ऐसे में 204 खिलाड़ी ही अधिकतम खरीदे जा सकेंगे।
IPL Auction : मिचेल स्टार्क पर बोली
मिचेल स्टार्क – 2 करोड़ बेस प्राइस
मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच बोली की शुरुआत
मुंबई ने 5 करोड़ के बाद पीछे हटने का फैसला किया
अब दिल्ली की एंट्री हुई है औऱ बोली 8 करोड़ तक पहुंच गई है
IPL Auction : बटलर को गुजरात ने खरीदा
इंग्लैंड के टी20-वनडे कप्तान जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली के साथ खरीद लिया है.
IPL Auction : जॉस बटलर की बारी
जॉस बटलर – 2 करोड़ बेस प्राइस
इंग्लैंड के कप्तान बटलर के लिए गुजरात और राजस्थान के बीच टक्कर
फिलहाल गुजरात ने 9.50 करोड़ की बोली लगाई है.
पंजाब ने 10 करोड़ के पार पहुंचाई है बोली
बटलर पर बोली 12 करोड़ के पार पहुंच गई है.
13.75 करोड़ के साथ लखनऊ की पहली बार एंट्री
15.75 में गुजरात की फाइनल बोली
IPL Auction : श्रेयस अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी
उम्मीद के मुताबिक श्रेयस अय्यर पर जबरदस्त बोली लगी है और वो ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर हुई और आखिर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें पिछले ऑक्शन में कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा था.
IPL Auction : अब श्रेयस अय्यर की बारी
श्रेयस अय्यर- 2 करोड़ बेस प्राइस
KKR ने अपने कप्तान के लिए बोली की शुरुआत की.
पंजाब किंग्स ने भी रेस में एंट्री की
7.50 करोड़ की बोली के साथ दिल्ली की एंट्री
10 करोड़ पर दिल्ली ने लगाई बोली, कोलकाता बाहर
अब पंजाब की फिर वापसी
15 करोड़ के पार पहुंच गई है बोली, पंजाब और दिल्ली में मुकाबला जारी
श्रेयस अय्यर पर बोली 20 करोड़ के पार पहुंच गई है, यानि अब वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
पंजाब-दिल्ली छोड़ने को तैयार नहीं हैं और बोली 23 करोड़ पहुंच गई है.
श्रेयस पर दिल्ली ने 25 करोड़ की बोली लगाई है और इसके साथ ही वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं
दिल्ली ने बोली को 26.50 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है.
श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने लगाई 26.75 करोड़ की फाइनल बोली
IPL Auction : रबाडा को गुजरात ने खरीदा
गुजरात टाइटंस ने पहला खिलाड़ी खरीद लिया है और साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा की एंट्री हुई है. गुजरात ने 10.75 करोड़ की सबसे ऊंची बोली के साथ रबाडा को खरीदा.
IPL Auction : कगिसो रबाडा पर बोली
कगिसो रबाडा – 2 करोड़ बेस प्राइस
RCB ने बोली की शुरुआत की, जिसके बाद गुजरात ने टक्कर दी
अब मुंबई इंडियंस की भी एंट्री हो गई है और तीन टीमों में मुकाबला चल रहा है.
10 करोड़ के पार पहुंची बोली
IPL Auction : अर्शदीप की पंजाब में वापसी
पंजाब किंग्स में ही एक बार फिर अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद की 18 करोड़ की बोली पर RTM का इस्तेमाल किया और अर्शदीप को खरीद लिया. इसके साथ ही वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
IPL Auction : सबसे पहले अर्शदीप सिंह पर बोली
मार्की प्लेयर्स के साथ ऑक्शन की शुरुआत हो रही है और सबसे पहले अर्शदीप सिंह पर बोली लग रही है. अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की और दिल्ली कैपिटल्स ने भी दावेदारी ठोकी.
चेन्नई के बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस की एंट्री, दिल्ली मुकाबले में बनी हुई है.
10 करोड़ के साथ RCB की एंट्री हुई, दिल्ली बाहर, गुजरात रेस में
राजस्थान रॉयल्स भी 11 करोड़ के साथ रेस में शामिल
गुजरात भी बाहर हुई और अब 13 करोड़ की बोली के साथ हैदराबाद रेस में कूदी
15 करोड़ के पार पहुंची बोली, राजस्थान और हैदराबाद में टक्कर
SRH ने सबसे बड़ी बोली 15.75 करोड़ की लगाई थी लेकिन पंजाब ने इस बोली पर RTM लगा दिया.
IPL Auction Live: चेयरमैन धूमल का भाषण
IPL ऑक्शन का आगाज लीग के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के भाषण के साथ हुई है.
IPL Auction : बीसीसीआई अधिकारियों के भाषण से शुरुआत
IPL Auction : ऑक्शन की तैयारियां पूरी
अल जोहार एरिना में ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है और ठीक 3.30 बजे से बीसीसीआई अधिकारियों के शुरुआती भाषण के साथ ऑक्शन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
IPL Auction : इस बार कौन कराएगा ऑक्शन?
इस बार ऑक्शन की जिम्मेदारी मल्लिका सागर संभाल रही हैं. उन्होंने ही पिछले सीजन की मिनी ऑक्शन को भी मॉडरेट किया था. मल्लिका सागर आईपीएल ऑक्शन का संचालन करने वाली पहली महिला ऑक्शनीयर हैं.
IPL Auction : पहुंचने लगे फ्रेंचाइजी अधिकारी
जेद्दा के अबादी अल जोहार एरिना में सभी फ्रेंचाइजी के अधिकारी पहुंचने लगे हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटने लगे हैं. ठीक 3.30 बजे से ऑक्शन शुरू हो जाएगा.
IPL Auction : मार्की खिलाड़ियों से शुरुआत
ऑक्शन का आगाज मार्की खिलाड़ियों की नीलामी के साथ होगा. मार्की खिलाड़ियों के 2 सेट हैं, जिनमें 6-6 नाम शामिल हैं. इन पर ही सबसे पहले बोली लगेगी.
IPL Auction: आज 84 खिलाड़ियों पर बोली
कुल 577 खिलाड़ी इस बार ऑक्शन की शॉर्ट लिस्ट में हैं लेकिन पहले दिन सिर्फ 84 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बाकी खिलाड़ियों पर दूसरे दिन बोली लगेगी लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों पर एक्सिलिरेटड ऑक्शन में बोली लगेगी.
आईपीएल ऑक्शन में कितने मार्की प्लेयर?
ऑक्शन में 12 खिलाड़ी मार्की हैं, जिसमें 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ है जबकि डेविड मिलर का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. मार्की खिलाड़ियों में पंत, बटलर, रबाडा, अर्शदीप, अय्यर, चहल, राहुल , शमी, सिराज, मिलर, लिविंगस्टन के नाम हैं.
महाकाल के दर पर खिलाड़ी
ऑक्शन दोपहर के साढ़े 3 बजे से शुरू होने वाला है. फिर अगले 7 घंटे भारी रहने वाले हैं. क्योंकि रात के साढ़े 10 बजे ऑक्शन थमेगा. किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी? कौन बिकेगा, कौन नहीं? कुछ पता नहीं. इसी ऊहापोह के बीच मयंक अग्रवाल और व्यस्क विजय कुमार महाकाल के दर पहुंचे.
204 खिलाड़ियों की ही चमक सकेगी किस्मत
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 204 की ही किस्मत चमकती दिखेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 10 टीमों के पास इतने ही खिलाड़ियों की स्लॉट बची है.
किसके पास सबसे ज्यादा पैसा और किस टीम के पास कम?
आईपीएल ऑक्शन के लिए 10 टीमें मैदान में हैं, जिनके पास कुल मिलाकर 641 करोड़ रुपये की रकम हैं. 10 टीमों में सबसे बड़ी 110.5 करोड़ की पर्स पंजाब किंग्स की हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ की सबसे छोटी पर्स है
कब और कहां शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन?
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर यानी आज से 25 नवंबर तक जेद्दा में है. ऑक्शन का आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से रात के साढ़े 10 बजे तक होगा. आईपीएल ऑक्शन में कुल 10 टीमें उतर रही हैं.
IPL Auction 2025 इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है और वो दिन आ गया है जब सबकी निगाहें जेद्दा की ओर जम गई हैं. इसके पीछे की वजह है आईपीएल ऑक्शन, जिसमें 577 खिलाड़ी अपनी किमस्त आजमाते दिख रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में कुल 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिनके पास खर्च करने को 641 करोड़ रुपये हैं.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: