इटावा में पत्नी, दो बेटियों और बेटे की हत्या करने वाले मुकेश की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो वारदात वाली रात दो बजे से फोन पर मुकेश के संपर्क में थी। जानें उसने पूछताछ में और क्या बताया?


इटावा में पत्नी, दो बेटियों और बेटे की हत्या करने वाले मुकेश की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि वो वारदात वाली रात दो बजे से फोन पर मुकेश के संपर्क में थी। जानें उसने पूछताछ में और क्या बताया?इटावा शहर के मोहल्ला लालपुरा में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या में जेल गए आरोपी मुकेश की माशूका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पड़ताल में पता चला है कि 10 नवंबर की रात दो बजे से स्वाती मुकेश से फोन पर बात कर रही थी। 11 नवंबर की सुबह अपने छोटे बेटे डुग्गू के साथ शताब्दी ट्रेन से इटावा पहुंची, साढ़े आठ बजे मुकेश स्कूटी से उसे स्टेशन से लेने पहुंचा था। वहां से स्वाती को वह रोडवेज बस स्टैंड ले गया और कानपुर की बस में छोड़ आया था। 

मुकेश के गिरफ्तारी के बाद महिला दूसरे दिन कोर्ट में उससे मिलने पहुंची थी, लेकिन पुलिस को इस बात की भनक नहीं लग पाई थी। इसके बाद महिला अपना मोबाइल बंद करके कानपुर चली गई थी।पुलिस पूछताछ में स्वाती ने बताया कि 11 नवंबर को एकादशी पर मुकेश के साथ खाटू श्याम जाने का प्लान था। मुकेश ने शताब्दी ट्रेन से उसका इटावा का टिकट कराया था। मुकेश स्टेशन पर उसे स्कूटी से लेने पहुंचा था। वहां से उसे रोडवेज बस स्टैंड ले गया और कानपुर जाने वाली बस में बैठा दिया था।

रात में जब उसे पत्नी रेखा वर्मा, बेटी भव्या, काव्या और बेटे अभीष्ट उर्फ आदि की हत्या की बात पता चली। 12 नवंबर को कानपुर से टैक्सी बुक करके मुकेश से मिलने के लिए कोर्ट पहुंची थी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब मुकेश कोर्ट पहुंचा तो उससे बात करने का प्रयास किया। लेकिन, मुकेश ने उसको न पहचानने का ढोंग किया। इसके बाद स्वाती वहां से वापस कानपुर चली गई और मोबाइल बंद कर लिया।वारदात के बाद मुकेश ने पुलिस को आत्महत्या की झूठी कहानी सुनाई, पुलिस उसी कहानी पर जांच कर रही थी। इसी कारण कोर्ट में पुलिस महिला की कहानी नहीं जान पाई थी। अमर उजाला की पड़ताल के बाद कोर्ट में मुकेश से मिलने पहुंची महिला की खबर 18 नवंबर को प्रकाशित हुई थी। इससे पहले 15 नवंबर को छपी खबर से भी महिला के साथ ऐश करने की पुष्टि हो गई। खबर छपने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश तेज कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुकेश की माशूका गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्नी, दो बेटियों और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी मुकेश की माशूका बुधवार दोपहर करीब एक बजे को गिरफ्तार कर लिया। स्वाती कोर्ट में किसी अधिवक्ता से चोरी छिपे मिलने पहुंची थी। सूचना पर पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहा पुल के नीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया।हत्यारोपी मुकेश ने महिला को कानपुर में सराफा की दुकान खुलवाई थी, और उसी के साथ ज्यादा समय गुजारने लगा था। मुकेश के परिवार ने इस बात का विरोध किया, तो उसने अपनी पत्नी व दो बेटियों और बेटे की हत्या कर दी थी। उसके बाद उसने आत्महत्या की साजिश रची, लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया और पूरे मामले का खुलासा हो गया।मुकेश के महिला से अवैध संबंध
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में 11 नवंबर को मुकेश ने पत्नी रेखा वर्मा, बेटी भव्या, काव्या और बेटे अभीष्ट को नींद गोलियां खिलाकर पहले अर्ध बेहोशी हालत में पहुंचा दिया था। इसके बाद भोर पहर लगभग चार से पांच बजे के बीच गला घोंटकर हत्या कर दी थी। कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि जांच पता चला कि मुकेश की जालौन जिले के थाना उरई के गणेशजी मोहल्ला की रहने वाली स्वाती सोनी नाम की महिला से अवैध संबंध हैं। मुकेश की पहली पत्नी की रिश्तेदार है स्वाती
स्वाती, मुकेश की पहली पत्नी की रिश्तेदार है। वह कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के सी-ब्लाक विश्व बैंक, मकान नंबर-216 में किराये पर रहती है। हत्याकांड वाले दिन स्वाती शताब्दी ट्रेन से इटावा आई थी। आरोपी मुकेश उसे स्टेशन से लेने गया था जिसके बाद वह उसे बस स्टैंड से कानपुर के लिए रोडवेज बस में छोड़ आया था। मुकेश ने स्वाती को कानपुर के खाड़ेपुर में सराफा की दुकान कराई थी। प्रेमिका को सराफा की दुकान खुलवाने से मुकेश के परिवार वाले विरोध करने लगे थे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।