बिजौली ब्लॉक के गांव दत्ताचोली में गांव में गंदगी और कंचन केंद्र यानी कूड़ाघर साफ-स्वच्छ नजर आने की खबर छपते ही जिम्मेदार एक्शन में आ गए। गांव का कूड़ा-कचरा तो कंचन केंद्र नहीं पहुंचा लेकिन ग्रामीणों के खिलाफ पालीमुकीमपुर थाने में तहरीर जरूर पहुंच गई है। इसमें कंचन केंद्र में तोड़फोड़ करने


बिजौली ब्लॉक के गांव दत्ताचोली में गांव में गंदगी और कंचन केंद्र यानी कूड़ाघर साफ-स्वच्छ नजर आने की खबर छपते ही जिम्मेदार एक्शन में आ गए। गांव का कूड़ा-कचरा तो कंचन केंद्र नहीं पहुंचा लेकिन ग्रामीणों के खिलाफ पालीमुकीमपुर थाने में तहरीर जरूर पहुंच गई है। इसमें कंचन केंद्र में तोड़फोड़ करने, घूरा डालने, बुर्जी-बिटौरा रखने की शिकायत की गई है।

ग्राम पंचायत सचिव नागेंद्र सिंह और प्रधान प्रेमवती देवी का आरोप है कि कुछ लोगों ने कचरा से कंचन केंद्र के अंदर तोड़फोड़ की। विभिन्न उपयोग के लिए बाहर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। मौखिक रूप से कई बार कहने पर भी कब्जा नहीं हटा रहे हैं। इससे सरकारी योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है।

उनका आरोप है कि कब्जा हटाना के लिए कहने पर झूठे आरोप लगाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है। इस तहरीर की प्रतिलिपि प्रधान और पंचायत सचिव की ओर से बीडीओ व डीपीआरओ को भी भेजी गई है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।