भारतीय सदभावना मंच की हुई बैठक
संवाददाता मुनाजिर हुसैन
अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दलित युवक को दबंगों ने जमकर पीटा, जान से मारने की दी धमकी दबंगों ने गाड़ियों में भी की तोड़फोड़ फर्जी केस में फंसा कर जेल भिजवाने की दी धमकी पीड़ित से कहा थाने में सब मेरे ही जानने वाले लोग हैं, तुम लोग कुछ नहीं कर पाओग अब तक न्याय से संवाददाता विजय मिश्रा
औरास, उन्नाव। शादी समारोह में गए एक दलित युवक व उसके मित्रों को डीजे वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने असलहे से जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ पूरा मामला थाना औरास क्षेत्र के नरसा गांव का हैं। जहां थाना हसनगंज क्षेत्र अंतर्गत मुंशी खेड़ा गांव से एक बारात गई थी। मुंशी खेड़ा गांव निवासी रंजीत कुमार पुत्र जगदेव प्रसाद भी अपने साथियों के साथ गांव से जाने वाली बारात में शामिल होने पहुंचा था। पीड़ित युवक ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बारात में उसी के गांव में रहने वाले वीरेंद्र मौर्या व अंचल मौर्या का बैंड बाजा व ठेली भी गई हुई थी। वीरेंद्र मौर्या डीजे ठेली पर असामाजिक व अश्लील गाने लगातार बजाए जा रहा था। जब रंजीत व उसके मित्रों अमित कुमार, अनूप कुमार व आकाश कुमार ने वीरेंद्र मौर्या से कहा कि यहां हमारी माताएं, बहने व छोटे बच्चे भी हैं, आप लोग ऐसे गाने न बजाएं। इस तरह के गाने बजाने से हमारे समाज में बुरा प्रभाव पड़ेगा। तभी अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दबंग वीरेंद्र मौर्या ने अपने करीब 20 साथियों को बुला लिया। रंजीत ने बताया कि जिनको वीरेंद्र मौर्या ने बुलाया था, उनका नाम व पता मुझे नहीं मालूम है। अश्लील गाना बजाने से मना करने पर पीड़ित युवक व उसके मित्रों को वीरेंद्र मौर्या व उसके साथी मां बहन की गंदी गंदी गलियां देते हुए लात घूंसो से मारने पीटने लगे। जिससे पीड़ित व उसके मित्रों को अंदरूनी चोटे आई हैं। दबंग वीरेंद्र मौर्या ने कहा कि मेरा डीजे है, मेरा जो मन करेगा वो गाना बजाऊंगा और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोले कि तुम्हारी क्या औकात है जो हमको गाना बजाने से रोक रहे हो। मारपीट होता देख वहां अन्य बारातियों ने रंजीत व उसके मित्रों को बचा लिया। वीरेंद्र मौर्या ने जान से मारने की धमकी देते हुए ये भी कहा कि हमारे पास असलहा है, किसी दिन तुमको जान से मार दूंगा। इसी क्रम में पीड़ित युवक रंजीत व उसके मित्र जब नरसा गांव से शादी से वापस अपने घर को आ रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे वीरेंद्र मौर्या व उसके अन्य साथियों ने मुंशीखेड़ा गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे गाड़ी को रुकवा लिया। जिसके बाद उक्त लोगों ने पुनः मारपीट की और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की व धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुनः जातिसूचक गालियां देते हुए कहने अब तुम लोग जाओ, ये तुम्हारी अच्छी किस्मत है कि आज तुम लोगों को छोड़ रहा हूं। दोबारा कभी हम लोगों से पंगा मत लेना, वरना अपनी जान गंवा बैठोगे। रंजीत ने बताया कि वीरेंद्र मौर्या ने कहा है कि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है, तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। अगर थाने में शिकायत करोगे तो फिर से मारूंगा। थाने में सब मेरे ही जानने वाले लोग हैं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। पीड़ित युवक काफी डरा व सहमा है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। रंजीत ने बताया है कि उक्त वीरेंद्र मौर्या दबंग किस्म का व्यक्ति है। उसने कहा है कि तुम लोगों को फर्जी केस में फंसा कर जेल करवा दूंगा। रंजीत ने थाने पर तहरीर देकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि औरास पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी या दबंगों को बचाने का प्रयास करेगी
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
श्रीकृष्ण भास्कर
Leave a Comment: