श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ/सह संपादक अब तक न्याय न्यूज


पीलीभीत क्षेत्र पूरनपुर

पूरनपुर में अमर शहीद वीरांगना उदा देवी पासी शहीद दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

श्रीकृष्ण भास्कर मंडल ब्यूरो चीफ/सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको बताते चलें कि जनपद पीलीभीत क्षेत्र में पूरनपुर बैंकट हॉल में "पासी समाज जागृति सेवा समिति" द्वारा अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद दिवस समारोह मनाया गया। कहा जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम में 36 अंग्रेजों को 1 घंटे में मारकर देश हित में शहीद होने वाली वीरांगना ऊदा देवी पासी का अमर इतिहास है। अमर शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद समारोह पूरनपुर  क्षेत्र से आये सैकड़ो लोगों की संख्या में बहुत ही धूमधाम से पूरनपुर बैंकट हॉल में मनाया गया। जिसमें पूरनपुर प्रशासन से मांग की गई कि वीरांगना ऊदा देवी की  मूर्ति किसी चौराहे पर लगवाने की सब लोगों की सहमत एवं पासी समाज जागृति सेवा समिति इस काम के लिए तत्पर तैयार है। कि पूरनपुर में किसी चौराहे पर लगने मांग की है। जो सार्वजनिक जगह हो वहां पर वीरांगना ऊदा देवी की मूर्ति लगने की मांग रखी गई है। वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद समारोह में उपस्थित काशीराम सरोज, एडवोकेट ईश्वर दयाल पासवान, कल्याण सिंह सरोज, उमाशंकर पासवान, कप्तान सिंह, मनोज कुमार पासवान, पूर्व विधायक अरशद खान, एडवोकेट हरिराम गौतम, आचार्य धर्म प्रकाश बौद्ध, मास्टर संतोष पासवान, छम्मन लाल सरोज, हरी बाबू पासवान, संजय खान, इस मौके पर गणमान्य पूरनपुर क्षेत्र के सैकड़ो संख्या में लोगों उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।