अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी का टीजर आ गया है. फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है. वो खूनी खेल खेलती नजर आने वाली हैं. फिल्म की पहली झलक आज उनके जन्मदिन पर सामने आई है. इसमें वो एक घाटी की रानी की तरह दिख रही हैं.


साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ ने आते ही धूम मचा दी थी. इसके ठीक दो साल बाद आए फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म में प्रभास ने कमाल का काम किया था. प्रभास का साथ दिया था साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने जिन्होंने फिल्म में ‘देवसेना’ का किरदार निभाया था. अनुष्का ने देवसेना के किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. अब अनुष्का एक नए किरदार के साथ वापस आ रही हैं.

अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ का टीजर आ गया है. फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है. वो खूनी खेल खेलती नजर आने वाली हैं. फिल्म की पहली झलक आज उनके जन्मदिन पर सामने आई है. इसमें वो एक घाटी की ‘रानी’ की तरह दिख रही हैं. अनुष्का शेट्टी के टीजर लुक से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

हाथों में एक हसिया लिए नजर आईं अनुष्का

टीजर में अनुष्का के हाथों में एक हसिया नजर आ रहा है जिसे वो एक बस में लेकर जाती है और उसके बाद उसी हसिये से अपने दुश्मन का गला काट देती है. इस टीजर से एक बात तो साफ है कि अनुष्का का ये किरदार एक ऐसी महिला का है जिसे किसी चीज से डर नहीं लगता, और वो एक काफी मजबूत महिला है.

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म ‘घाटी’

अनुष्का शेट्टी के बर्थडे पर उनके फैन्स के लिए इससे बेहतर शायद ही कोई गिफ्ट हो सकता था. पहले मेकर्स ने फिल्म की पोस्टर शेयर किया और फिर टीजर. टीजर के मुताबिक, ये फिल्म तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है. शेयर की गई पोस्ट में मेकर्स ने अनुष्का को ‘रानी’ कहा है यानी उनके किरदार का नाम रानी है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।