भारत की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हर दिन 54 करोड़ रुपए से अधिक का मुनाफा कमाया है. ये कंपनी बिस्किट, कंफेक्शनरी, फ्रोजन फूड और अन्य एफएमसीजी रेंज में भी कारोबार करती है. हालांकि कंपनी की सिगरेट से कमाई लगातार बढ़ रही है.
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.8 प्रतिशत बढ़कर 5,054.43 करोड़ रुपए रहा है. इससे पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 4,964.52 करोड़ रुपए था.
सिगरेट से की धुंआधार कमाई
आईटीसी का सिर्फ सिगरेट सेगमेंट का बिजनेस इस अवधि में 6.6 प्रतिशत बढ़कर 8,877.86 करोड़ रुपए रहा है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की सिगरेट से इनकम 8,328.21 करोड़ रुपए थी. सिगरेट सेगमेंट में आईटीसी के पास देश के कई टॉप सेलिंग ब्रांड मौजूद हैं.
क्या कहते हैं कंपनी की कमाई के आंकडे़?
जुलाई-सितंबर तिमाही में आईटीसी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 15.62 प्रतिशत बढ़कर 22,281.89 करोड़ रुपए रहा है. ये पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,270.02 करोड़ रुपए था. इसी अवधि में कंपनी का कुल खर्च 20.92 प्रतिशत बढ़कर 16,056.86 करोड़ रुपए हो गया.
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में आईटीसी की अन्य सेगमेंट से आय समेत कुल आमदनी 14.86 प्रतिशत बढ़कर 22,897.85 करोड़ रुपए हो गई. एक साल पहले यह 19,934.9 करोड़ रुपए थी.
इन सेगमेंट में भी है कंपनी का कारोबार
आईटीसी एफएमसीजी, होटल, अगरबत्ती, माचिस और स्टेशनरी जैसे सेक्टर में भी कारोबार करती है. टोटल एफएमसीजी सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू 6.1 प्रतिशत बढ़कर 14,463.15 करोड़ रुपए रहा है. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये 13,631.46 करोड़ रुपए था.
जबकि आईटीसी के होटल बिजनेस का रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़कर 789.16 करोड़ रुपए रहा है. वहीं अगरबत्ती बिजनेस से कंपनी की इनकम 46.57 प्रतिशत बढ़कर 5,845.25 करोड़ रुपए रही है.
आईटीसी लिमिटेड का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 471.85 रुपए के भाव पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 1.81 प्रतिशत की गिरावट है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: