दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से किया गया हमला
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से किया गया हमला
डीजल लेकर आ रहे एक युवक को ऑटो रिक्शा से उतार कर दबंगों ने लाठी डंडों से मारा
डीजल लेकर आ रहे एक युवक को ऑटो रिक्शा से उतार कर दबंगों ने लाठी डंडों से मारा
मामला थाना अटरिया क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर का है जहां बीते दिनों एक युवक नीरज अपने घर से सिधौली डीजल लेने गया था वहीं डीजल लेकर वापस आ रहा था तभी दौलतपुर के पुल पर दबंगों सत्यम पुत्र दीपू शिवम पुत्र दीपू ने ऑटो रोक लिया और ऑटो से खींचकर नीरज को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे और कहा की हम तुम्हारे जीजा हैं मुझे जीजा कहा करो और अपने बहन को अगर मुझसे मिलने के लिए मना करोगे तो अभी मारा
है अगली बार जान से मार देंगे जब ऑटो चालक नीरज को बचाने लगा तो दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी और कहा की पासी कहीं के तुम दूर ही रहो हमारे मामलेसे तभी ऑटो चालक नीरज को जब उसके गांव लेकर पहुंचा और बीती बात उसकी मां से बताई तो उसकी मां दनी इसकी शिकायत लेकर दबंग के घर पहुंची तभी उसके पिता दीपू नीरज की मां को मारने लगे और कहा की जो हमारे बच्चे कर रहे हैं वह ठीक है तुमको जो करना है कर लो गांव से भाग जाओ वरना एक-एक को जान से मरवा देंगे और मेरा बेटा सत्यम जो तुम्हारी बेटी के साथ कर रहा है वह सब ठीक है जो कुछ होगा हम निपट लेंगे अब देखना या है क्या इनको न्याय मिलेगा या ऐसे ही मार खाती रहेगी और दबंगों के हौसले बुलंद रहेंगे
सिधौली से ममता तिवारी की रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से किया गया हमला
किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष, ने मंडल आयुक्त बरेली को दिया पुल निर्माण को वित्तीय सहायता का मांग पत्र
प्रसूत रोगों से कैसे बचाया जा सकता है विस्तार से चर्चा की
Leave a Comment: