शहर के समान थाना क्षेत्र में बुलट सवार बदमाशों ने रविवार रात आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की


रीवा वक्त की सबसे बड़ी खबर के बाणसागर कॉलोनी में देर रात गाड़ियों मे तोड़फोड़ः शिकायत लेकर थाने पहुंचे रहवासी

कार्रवाई की मांग.


शहर के समान थाना क्षेत्र में बुलट सवार बदमाशों ने रविवार रात आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मामले की शिकायत लेकर इलाके के लोग सोमवार सुबह समान थाने पहुंचे।।।


समान थाने में शिकायत लेकर पहुंचे बाणसागर कॉलोनी के रहवासी

जानकारी के मुताबिक शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर कॉलोनी में एक के बाद एक कई गाड़ियों में तोड़फोड़ होने से रहवासी परेशान हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक कॉलोनी में देर रात कुछ सिरफिरे युवक बुलेट लेकर निकले। जिन्होंने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में बड़े-बड़े पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर दी।।
बदमाशों ने पत्थर मारकर गाड़ियों के कांच तोड़ दिए

स्थानीय रहवासी शैलेश श्रीवास्तव और दीपक वर्मा ने बताया कि कमला नेहरू स्कूल के बगल में पहले राजेश वर्मा के लोडर को तोड़ा गया। फिर अन्य 4-5 कारों में तोड़फोड़ कर बदमाश फरार हो गए। शाम ढलते ही नशेड़ी आसपास के क्षेत्र में खुलेआम शराबखोरी करने लगते हैं। इस घटना से मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त है। मामले की शिकायत हमने समान थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। हम पूरे मामले में जल्द कार्रवाई चाहते हैं।

बताया गया कि इलाके में पहले भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी हैं। अब इस घटना के बाद लोग पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल फरियादियों की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है।


ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा रीवा

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।