चितरंजन नायक रायगढ़ (ओडिशा)


 कोरापुट लोकसभा सांसद सप्तगिरी उल्लाका, रायगढ़ विधायक अप्पलस्वामी कद्रका, रायगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट मनोज सत्यवान महाजन, जिला सुरक्षा अधीक्षक हरीश बिशी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भास्कर रायत, उपजिला मजिस्ट्रेट कल्याणी असममित्रा, तहसीलदार और देवत अधिकारी प्रियदर्शनी स्वाइन  और जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी बसंत कुमार प्रधान  सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे और रथयात्रा कार्यक्रम का अवलोकन किया.  आज सुबह श्रीजगन्नाथ मंदिर के द्वार की खोलने  के बाद, चतुर्दमूर्ति की सुप्रभात आलती, मिलम, सुबह की आलति के बाद गोपालबल्लव वोग, खेचेड़ी वोग, शेरना पटलक और द्वारपाल पूजा आयोजित की गई।  सभी अनुष्ठान शाही पुजारी के संरक्षण में किए गए थे।  रथयात्रा का संचालन परिचारकों द्वारा किया गया।  शाम चार बजे भारी बारिश के बीच हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु चतुर्दमूर्ति के रथ पर सवार होकर गुंडिचा के पास पहुंचे।   पवित्र जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से यातायात नियंत्रित किया गया और जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गयी.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।