खोहिर स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़, बच्चों के भविष्य से ज्यादा जरूरी विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव मनाने गए शिक्षक


अब तक टीवी न्यूज़ चैनल सूरज पुर छत्तीसगढ़


 खोहिर स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़, बच्चों के भविष्य से ज्यादा जरूरी विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव मनाने गए शिक्षक,,,,,*


एंकर :सूरजपुर जिले के वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर इलाके के ग्राम पंचायत खोहिर जंगली एरिया में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी नहीं है माध्यमिक शाला में 7 शिक्षक वर्तमान में पदस्थ हैं लेकिन वहां सिर्फ दो शिक्षिका ही कार्य कर रही है बाकी शिक्षकों के पास सिर्फ बहने हैं कोई शिक्षक विकासखंड में शाला प्रवेश मनाने गए तो कोई शिक्षक अपने कार्य से व्यस्त रहते हैं।

वहीं प्राथमिक शाला में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। माध्यमिक शाला के शिक्षिका को देखभाल सौंप कर शिक्षकों ने अपने कार्यों में व्यस्त हैं। साथ में शिक्षक के बावजूद भी साला में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं थे इस संबंध में जब संकुल प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज साल उत्सव विकासखंड ओडगी में मनाया जा रहा है हम लोग वही गए हुए हैं।

सोचने की बात यह है कि 28 जून से ही स्कूल प्रारंभ हो गया है लेकिन सप्ताह बाद 5 जुलाई को विकासखंड स्तर पर शाला प्रवेश शिक्षकों को बुलाकर किया जा रहा है।

साला छोड़कर जिम्मेदार शिक्षकों को बच्चों की भविष्य से ज्यादा जरूरी विकासखंड में जाकर साला उत्सव मनाने की चिंता ज्यादा लगी है जिसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जो उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा जांच कर साल की स्कूल व्यवस्था को तंदुरुस्त करने की कथा शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।