हाथरस कांड में भोले बाबा सहित पुलिस, प्रशासनिक अफसरों पर एफआईआर की मांग


हाथरस कांड में भोले बाबा सहित पुलिस, प्रशासनिक अफसरों पर एफआईआर की मांग
************

रवीन्द्र कुमार सह संपादक ऑल इंडिया 
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने हाथरस कांड में प्रवचनकर्ता भोले बाबा तथा दोषी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

 इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ, हाथरस सहित तमाम वरिष्ठ अफसरों को जनसुनवाई तथा ईमेल द्वारा भेजी अपनी शिकायत मैं उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में थाना सिकंदराराऊ में दर्ज एफआईआर संख्या 427/24 में केवल आयोजक और सेवादारों का नाम है और भोले बाबा तक का नाम नहीं लिखा गया है.

 उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में भोले बाबा तथा स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता और सहभागिता रही है और इसके कारण ही जानबूझकर  तथ्यों को नज़रंदास किया गया है, जिस कारण यह घटना घटी है.

अतः उन्होंने भोले बाबा तथा जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ पृथक एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।