डोकम अमया में मशहूद रजा की याद में मनाया गया उर्स कलंदरी
सिद्धार्थनगर । विगत नौ वर्षों से लगातार मशहूद रजा की याद में मनाया जाने वाला उर्स कलंदरी जनपद के तहसील इटवा अन्तर्गत स्थित ग्राम डोकम अमया में प्रत्येक वर्षों की भॉंति इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
उर्स कलंदरी में हजरत मौलाना तहारत साहब ने पत्रकारों को बताया कि यह कर्यक्रम आपसी भाईचारे का पैगाम देता है । कई वर्षो से यहा सूफी संतो ने अवाम में अमन शान्ति का पैगाम दिया।यहां पर दूर दूर से उलमा तसरीफ लाते हैं ।
वार्ता में हजरत हाफिज कारी निदाये इस्लाम ने कहा माशहूद रजा की जिंदा करामत यह मानी जाती है कि उनके इंतेकाल के बाद पहले इन्हें पीलीभीत में दफन किया गया था लेकिन बाद में उनकी लाश को निकाल कर डोकम अमया में लाकर दुबारा दफन किया गया।महीनो बाद लाश निकालने के बाद भी कफन पर दाग भी नही लगा था और न ही लाश खराब हुई थी तभीं से हम लोग उनका उर्स मनाते हैं। तथा क्षेत्र के लोग काफी अकीदत के साथ मजार पर हाजिरी देते हैं।और उनकी मुरादे भी पूरी होती है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: