बरेली जनपद की ग्राम पंचायत दौली जवाहरलाल में जल निकास का नाला ना होने की वजह से ग्रामीण सड़कें मिनी तालाब में तब्दील हो रही है


बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा की खास रिपोर्ट।
बरेली जनपद की ग्राम पंचायत दौली जवाहरलाल में जल निकास का नाला ना होने की वजह से ग्रामीण सड़कें मिनी तालाब में तब्दील हो रही है। गर्मी के मौसम में यह हाल है तो आगे क्या होगा।
आपको बताते चलें मीरगंज तहसील के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत दौली जवाहरलाल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते गांव का पानी का निकास का नाला नहीं बन पाया गया है जिसकी वजह से गांव के निजी हैंडपंपों विद्युत टिल्लू पंप तथा गांव में बनी पानी की टंकी का पानी गांव की सड़कों पर बिखर रहा है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान लाल जी का खेत गांव के पंचायती तालाब के पास है उन्होंने अपने खेत के चारों तरफ मिट्टी की दीवार बना रखी है जिसकी वजह से गांव का पानी तालाब में नहीं गिर पा रहा है। गांव के ठाकुरदास बुद्ध सेन ईश्वरी प्रसाद परमेश्वरी दयाल अयूब खान अनीस अहमद शेर मोहम्मद नन्हे ने गांव पहुंचे अब तक टीवी संवाददाता को बताया कि गर्मी के मौसम में नदियां नाले तालाब सूख रहे हैं वही उनके गांव दौली जवाहरलाल में आज भी गांव की सड़कें जल निकास के अभाव में मिनी तालाब में तब्दील हो गई है उन्होंने एसडीएम मीरगंज से भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि यदि बरसात से पूर्व उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो उनके बच्चे तथा बुजुर्ग घरों में कैद होकर रह जाएंगे। ऐसे में उन्होंने उप जिलाधिकारी मीरगंज से खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी को निर्देशित कर बरसात से पूर्व पंचायती नाला बनवाए जाने की मांग की है

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।