फूल दाजखां के मकान के पास आम रास्ते पर जल निकास की व्यवस्था न होने के कारण गर्मी के मौसम के बावजूद भी 1 से 2 फीट पानी जमा होने से ग्रामीणों को निकलना दुश्वार।


बरेली। ग्राम पंचायत दोली जवाहरलाल में जल निकास न होने की वजह से गांव के रास्ते मिनी तालाब में तब्दील हो जाने से ग्रामीण परेशान है। ग्राम पंचायत द्वारा समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मीरगंज से उक्त समस्या से निजात को फरियाद की है।ग्राम पंचायत दौली जवाहरलाल में

एस डी एम मीरगंज को प्रेषित शिकायती पत्र में ग्राम दौली जवाहरलाल के ग्रामीणों ने लिखा है कि उनके गांव में जल निकास का नाला अथवा नालिया न होने की वजह से गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप, बिजली के टिल्लू पंप तथा पंचायत द्वारा लगाई गई टंकी का पानी गांव के अंदर आम रास्ते पर जमा हो जाने से गर्मी के मौसम में भी निकालना दूबर हो रहा है। अगर यही आलम रहा तो जुलाई माह में होने वाली बरसात में गांव के बच्चे बूढ़े घरों में ही कैद होकर रह जाएंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान लाल जी जिनका खेत तालाब के पास है उन्होंने अपने खेत के चारों तरफ मिट्टी की दीवार बना रखी है जिसकी वजह से गांव का पानी तालाब में नहीं पहुंच पा रहा है।
गांव के ठाकुरदास, बुद्ध सेन ईश्वरी प्रसाद, सिंब्बल, परमेश्वरी सोमपाल, अयूब खान, अनीस अहमद शेर मोहम्मद नन्हे आदि का कहना है कि गांव में पानी निकास की व्यवस्था न होने की वजह से उनके घरों के छोटे बच्चे तथा बूढ़े व्यक्ति घरों में कैद होकर रह गए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है उन्होंने जल निकास का नाला बनवाई जाने के संबंध में वर्तमान प्रधान तथा पंचायत सचिव से बात की तो उन्होंने यह कहकर असमर्थता जाता दी कि पानी निकास का नाला बनवाना उनके बस की बात नहीं है। नाला बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा से बात करें तो शायद वह उनकी समस्या का हल कर दे।
या फिर अपनी समस्या से उप जिलाधिकारी मीरगंज क़ो अवगत कराये।
ग्रामीणों में फूलदाजखां, ठाकुरदास, मकबूल खान बुद्ध सेन आदि ने उप जिलाधिकारी मीरगंज से ग्राम पंचायत निधि से बरसात से पूर्व जल निकास का नाला बनवाई जाने की मांग की है।-बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।