ab tak tv@लखनऊ में क्रूरता की घटना
लखनऊ में क्रूरता की घटना
सतरिख बाराबंकी भूमाफिया सक्रिय सरकारी जमीनों मे चल रहा काला बाजारी का धंधा
सतरिख बाराबंकी
भूमाफिया सक्रिय सरकारी जमीनों मे चल रहा काला बाजारी का धंधा
लखनऊ राजधानी से सटे जनपद मे इस समय पर भूमाफियाओं का काला बाजारी का धंधा सरकारी भूमि पर चल रहा हैं भाफियाओं द्वारा खरीदी किसानो की पुश्तैनी संपत्ति को कम लागत की दर से एग्रीमेंट की कम।समय अवधि मे क्रेता को किसान के।तरफ से बैनामा कराया जाता हैं जिससे एक तरफ से सरकारी दस्तावेजों की लागत और सरकारी स्टांपो को एक बार ही खरीद कर दोनो तरफ की लागत यूं ही अपने निजी खाते कार्यों मे।लगाते है भूमि का बैनामा इस कदर एक ही बार मे एक पंथ दो काज बनाते है धरती बेचने वाले भक्षक बने हैं किसानो की उपजाऊ भूमि को राजधानी से जुडा पूर्वांचल का द्वार कहां जाने वाला जिला बाराबंकी हीरे की कीमत जैसी जमीनें भूमाफियाओं। का घातक शिकार हो रही है खरीदी भूमि को सरकारी मानचित्र , बिना बिना रजिस्ट्रेशन नगर विकास से प्रमाणित नक्शा भूलेख की संक्षेप भूमि का विवरण। प्रमाणित आवासीय भूमि सरकारी। दस्तावेज कॉलोनी । नेम।की नगर निगम से अनुमति चकमार्ग और चारागाह , सरकारी नाली, बंजर भूमि का निजी मार्ग मे मिलाकर वजूद खत्म कर देते है भिटौली कला ग्राम पंचायत और डल्लू खेड़ा आदि ग्राम पंचायतों मे दोनो क्षेत्र के लेखपाल की छत्र छाया मे भूमाफियों का दबदबा कायम है जबकि सरकारी भूमि को ऐसा गायब करते है की मानचित्र मे भी छिपा दी जाती है लगातार मानक।को दर किनार और राजस्व विभाग कि लापरवाही सामने देखने को मिलती है बाबा की सरकार का। बुलडोजर तो चले लेकिन विभाग मोटी रकम लेकर राजस्व विभाग सरकारी भूमि को भूमाफियाओं को सौप देता है भूमाफियों। मे एक जानी।मानी हस्ती इस समय सूरज की तरह चमक रही है राजधानी लखनऊ के मनोज कुमार चड्ढा भूमाफियाओं की बड़ी हस्ती। है जो सरकारी जमीनों को और किसानो की भूमि को सरकार को पलीता लगाकर लाखो की बचत की जा रही है गाटा संख्या 105 मे।।मनोज।कुमार बिना आवासीय कराए ही मानक का दरकिनार करते हुए मोटी रकम अंदर करते है मनोज कुमार मूल रूप चिनहट थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र नगर के रहने वाले है जो इस समय बाराबंकी जिले मे सरकारी जमीनों पर सक्रिय है
भिटौली कलां चौराहे। के पास। बीते साल मे मनोज ने नाच गाने के कार्यक्रम मे दो तवायफों को।लेकर जमकर आसपी विवाद मे पाच अवैध तमंचे से कई राउंड फायर की कर दी थी जिससे दबंगो मे भगदड़ मच गई थी ।मौके पर पुलिस जबतक पहुंचती तबतक सब दबंग और तवायफें रफू चक्कर हो गए थे अपराधिक क्षेत्र में मनोज कुमार चड्ढा का इतिहास झलक रहा है कुछ समय पहले एक प्रकार से गैंग लीडर भी रह चुका है
अपराध से जुड़ा मामल अगर पाया गया है तो कानूनी धाराओं मे अभियोग दर्ज कर हिराशत मे लिया जाएगा सुमित त्रिपाठी सीओ सदर बाराबंकी
सरकारी जमीनों या फिर किसानों द्वारा खरीदी भूमि को अगर बिना रजिस्ट्रेशन के पाया गया तो राजस्व अधिनियम और कई धाराओं के अभियोग मे जेल भेजा जाएगा
विजय त्रिपाठी एसडीएम नवाब गंज बाराबंकी
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
रिटायर्ड IAS की पत्नी का कत्ल: 112 पर नहीं लगी कॉल... चौकी पर जाकर देनी पड़ी सूचना; सवा घंटे बाद आई पुलिस
रिटायर्ड IAS की पत्नी का कत्ल: कहीं 90 लाख तो नहीं हत्या की वजह.
Leave a Comment: