रिटायर्ड IAS की पत्नी का कत्ल: 112 पर नहीं लगी कॉल... चौकी पर जाकर देनी पड़ी सूचना; सवा घंटे बाद आई पुलिस


लखनऊ के इंदिरानगर के सेक्टर-20 में शनिवार सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। हत्या और लूट की वारदात की सूचना देने के लिए कई बार पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर लगाया। लेकिन नंबर नहीं लगा। दरअसल, रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र ने कई बार 112 नंबर डायल किया, पर रिस्पॉन्स नहीं मिला। आखिर में उनके ड्राइवर रवि ने रिंग रोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद चौकी के पुलिसकर्मी और फिर अफसर मौके पर पहुंचे।
 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

गोल्फ खेलकर देवेंद्र घर लौटे थे तो मुख्य गेट खुला हुआ था। अमूमन ऐसा नहीं होता है। वहीं, पहली मंजिल का दरवाजा जो अंदर से बंद रहता था वह भी खुला मिला। इससे उनके मन में शंका आई। जैसे ही वे भीतर गए तो देखा मोहिनी मृत पड़ी हैं। 
 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

देवेंद्र चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर नीचे से रवि ऊपर पहुंचा। दोनों मिलकर 112 नंबर डायल करने लगे, लेकिन मशक्कत के बाद भी नंबर नहीं लगा। तब चौकी पर जाकर सूचना देनी पड़ी।

 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

 

पॉश इलाके में वारदात से दहशत
जहां घटना को अंजाम दिया गया, वह गेटेड सोसाइटी है। कई बड़े अफसर रहते हैं। ऐसी सोसाइटी में दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने से लोग दहशत में हैं।
 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

किरायेदार ने तीन दिन पहले खाली किया मकान
देवेंद्र के घर एक किरायेदार भी रहता था। डेढ़ महीने पहले उसने यहां रहना छोड़ दिया था। तीन दिन पहले वह सामान ले गए। इससे ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह खाली हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम बैकुंठ धाम पर मोहिनी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उनका छोटा सौतेला बेटा अंतिम संस्कार में मौजूद रहा, लेकिन बड़ा सौतेला बेटा प्रांजल नहीं पहुंचा।

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

घर में घुसकर सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी की हत्या
आपको बता दें कि लखनऊ के इंदिरानगर के सेक्टर-20 में शनिवार सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर लूटपाट की। देवेंद्र गोल्फ खेलकर घर पहुंचे तो पहली मंजिल पर पत्नी का शव पड़ा देखा। दुपट्टे से गला कसा था और सिर पर भारी चीज से वार किया गया था। पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया है।


 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पहली पत्नी मीना का निधन हो चुका है। वे इंदिरानगर के सेक्टर-20 में मकान नंबर 20/31 में दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे (58) के साथ रहते थे। देवेंद्र प्रयागराज के मंडलायुक्त के साथ रायबरेली व कई जिलों के डीएम रह चुके हैं। सुबह करीब सात बजे वह ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेलने गए थे। 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

सुबह 9:30 बजे घर लौटे तो देखा कि सारे दरवाजे खुले हैं। वह पहली मंजिल पर गए तो किचन के पास ड्रेसिंग रूम में मोहिनी मृत पड़ी दिखीं। कमरे की अलमारी खुली थी और जेवरात आदि गायब थे। देवेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस कमिश्नर, एसबी शिरडकर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरि समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।

 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

सिर पर पीछे से किया वार, दुपट्टे से कसा गला
बदमाशों ने मोहिनी को बेरहमी से मारा। दुपट्टे से उनका गला कसा और सिर पर भारी चीज से वार किया। अंदेशा है कि पहले सिर पर वार किया। बचने की गुंजाइश न रहे, इसलिए फिर दुपट्टे से गला कस दिया। चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं।

 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

जबरन एंट्री नहीं, करीबी भी शक के दायरे में
पुलिस के मुताबिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि कोई जबरन एंट्री नहीं है। मतलब वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से मुख्य गेट से लेकर पहली मंजिल तक गया। ऐसे में अंदेशा है कि घटना में कोई करीबी शख्स है, जिसे मोहिनी जानती थीं। इसके अलावा जिस अलमारी से गहने गायब मिले, उसका लॉक चाबी से खोला गया। यह भी इशारा करता है कि घटना में कोई करीबी शामिल है।

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

सवाल...लूट करना मकसद था या उसका रूप दिया
घटना में सिर्फ एक अलमारी खुली मिली। इसी में लॉकर था। मतलब बदमाशों को पता था कि जेवरात कहां हैं। अन्य किसी कमरे में किसी अलमारी आदि को छुआ तक नहीं गया। इसके अलावा जहां घटना को अंजाम दिया गया, वहां देवेंद्र का पर्स रखा था।
 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

उसमें पैसे सुरक्षित मिले। मोहिनी ने जो जेवरात पहने, वे भी सुरक्षित मिले। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बदमाशों का मकसद सिर्फ मोहिनी की हत्या करना था। अलमारी से गहने गायब कर लूट का रूप देने की कोशिश की गई। इस पहलू पर तफ्तीश चल रही है।


 

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

डीवीआर भी लूट ले गए, दो संदिग्ध चिन्हित
देवेंद्र दुबे का घर सीसीटीवी कैमरों से लैस है। बदमाशों को इसकी पूरी खबर थी। ऐसे में घटना को अंजाम देने के बाद वे डीवीआर ही लूट ले गए। पुलिस पड़ोसियों के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक फुटेज में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। पुलिस ने इन्हें चिह्नित भी कर लिया है। पुख्ता सुराग के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।

Lucknow Retired IAS wife murder call to 112 did not go through had to go to police post and give information

यूं रहा घटनाक्रम
सुबह 7:00 बजे देवेंद्र ड्राइवर रवि के साथ कार से गोल्फ खेलने के लिए घर से निकले।
सुबह 7:12 बजे दूध वाला इमरान दूध देने के लिए पहुंचा।
सुबह 7:15 बजे बदमाश घर में दाखिल हुए।
सुबह 8:00 बजे बदमाश हत्या-लूटपाट कर घर से भाग निकले।
सुबह 9:30 बजे देवेंद्र घर पहुंचे, पत्नी मोहिनी का शव पड़ा देखा।
सुबह 9:40 बजे रवि ने पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी।
सुबह 10:55 बजे पुलिस मौके पर पहुंची।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।