पूरे ओरीराय में पट्टे के तालाब से पट्टाधारक मिट्टी निकाल कर मिट्टी की कर रहा बिक्री


पूरे ओरीराय में पट्टे के तालाब से पट्टाधारक मिट्टी निकाल कर मिट्टी की कर रहा बिक्री

बस्ती ( दुबौलिया ) - विकासखंड दुबौलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे ओरीराय में मछली पालन के लिए ग्राम पंचायत में स्थिति तालाब को एक व्यक्ति ने पट्टा करा लिया है । पट्टे के तालाब को पहले पट्टा धारक जेसीबी मशीन से चारों तरफ खुदाई कर दिया था और आज दिनांक - 19-05-2024 को लोडर मशीन द्वारा तालाब के अंदर खुदाई की जा रही है और सूत्रों के अनुसार लोडर मशीन द्वारा ट्राली में मिट्टी भरकर ग्राम पंचायत में अनेक घरों तक मिट्टी पहुंचाई जा रही है और 250 प्रति ट्राली मिट्टी की कीमत ग्राम वासियों से ली जा रही है । सरकारी शासनादेश के अनुसार सरकारी जमीन से बिना परमिशन के मिट्टी को निकाल कर बेचा नहीं जा सकता है सरकारी जमीन से मिट्टी निकालकर बेचने के लिए परमिशन की आवश्यकता होती है । ग्राम पंचायत ओरीराय में पट्टा धारक मछली पालन के नाम पर सरकारी तालाब से मिट्टी की बिक्री कर रहा है । पट्टा धारक के द्वारा दिनदहाड़े धड़ल्ले से पट्टे के तालाब से मिट्टी निकाल कर ट्राली के माध्यम से बेचने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । इस संबंध में ग्राम प्रधान मन्ने सोनकर ने कहा कि जिस तालाब से लोडर के द्वारा मिट्टी की खुदाई करके ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी निकाली जा रही है उस तालाब का मछली पालन के लिए पट्टा हुआ है उस तालाब का कोई एस्टीमेट तैयार नहीं है और न ही भविष्य में उसे तालाब के नाम पर सरकारी धन का भुगतान प्राप्त किया जाएगा एवं सचिव अनूप मिश्रा मीडिया टीम के फोन को रिसीव नहीं किया और तकनीकी सहायक ने भी कहा कि इस तालाब पर सरकारी भुगतान हेतु कोई कागज तैयार नहीं किया गया है । उक्त प्रकरण में प्रभारी खंड विकास अधिकारी दुबौलिया ने बताया कि तालाब के पट्टे के बारे में उप जिला अधिकारी हरैया से जानकारी प्राप्त कर लीजिए कि उक्त तालाब का पट्टा हुआ है कि नही और उप जिला अधिकारी हर्रैया विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि तालाब के पट्टे के बारे में कार्यालय से जानकारी प्राप्त करना करना पड़ेगा लेकिन पट्टे के तालाब से मिट्टी की बिक्री नहीं की जा सकती है यदि पट्टे के तालाब से मिट्टी की बिक्री की जा रही है तो शासनादेश के खिलाफ है इसकी जांच कराई जाएगी और जांच में मामला सत्य मिला तो पट्टा धारक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।