कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं. इस बार वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वो पहले ही राजस्थान से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हो चुकी हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली की पारंपरिक सीट से राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा की. उन्होंने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, अपना मानकर रखिएगा. आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने दिया. हमारे परिवार की यादें रायबरेली से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है.

 

उन्होंने कहा कि 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है. यहां से न केवल मेरे जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. राहुल गांधी कभी भी आपको निराश नहीं करेंगे.

 

गंगा मां की तरह पवित्र रिश्ता…

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है. काफी समय के बाद बोलने का मौका मिला है. एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं. आपका इंदिरा जी के प्रति भी असीम लगा था. मैंने उन्हें काम करते हुए काफी करीब से देखा है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के जनता के प्रति असीम लगाव था.

 

लड़ना पड़े तो लड़ो, लेकिन डरो मत: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने मुझे दिया था. मैंने कहा है कि सबका आदर करो, कमजोर जनता के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ो, लेकिन सबकी रक्षा करो, डरना नहीं है. मेरा आंचल आपके आशीर्वाद से भरा पड़ा है. जिस समय सोनिया गांधी मंच से लोगों को संबोधित कर रहीं थी उस वक्त राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उनके बगल में खड़े थे.

रायबरेली में पांचवें चरण में वोटिंग

रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. सोनिया गांधी पिछले कई साल से यहां सांसद भी रह चुकी हैं. हालांकि, इस बार का लोकसभा चुनाव वो नहीं लड़ रही हैं. पार्टी ने उनकी जगह राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाया है. राहुल केरल के वायनाड से भी मैदान में हैं. वायनाड में वोटिंग खत्म हो गई है जबकि रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।