एक और ग्रामीण बना मगरमच्छ का शिकार
एक और ग्रामीण बना मगरमच्छ का शिकार
फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव
मितौली। थाना क्षेत्र के शिवाला तिराहे पर शादी के 18 दिन बाद ही पिता की दुकान के सामने पड़े टिन शेड में संदिग्ध हालात में नवविवाहिता राखी का (21) शव फंदे से लटकता मिला। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार की रात पुलिस गश्त पर निकली और शव देखा। बृहस्पतिवार सुबह विवाहिता की शिनाख्त हुई तो पता चला कि 11 जून को लखनऊ से उसकी शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, मृतका के पिता रामलोटन ने शिवाला तिराहे पर माधव सिंह की दुकान किराए पर ले रखी है। उसमें वह फुटवियर और सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाते हैं। दुकान के आगे पड़े टिन शेड में ही राखी का लटका पाया गया। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी राखी की शादी 11 जून को मोहल्ला लालबाग लखनऊ के रहने वाले पुष्पेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश के साथ की थी। तभी से राखी अपनी ससुराल में रह रही थी। उन्हें नहीं पता कि बेटी कब आई, कब गई। पुलिस से ही बेटी की मौत का पता चला।
थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने कोई तहरीर नही दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बाकी अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
ससुराल वाले कह रहे, दोपहर में घर से गई थी
मितौली। नवविवाहिता के शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती ही जा रही है। युवती की शिनाख्त होने के बाद जब ससुराल पक्ष से पुलिस ने पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि राखी बुधवार दोपहर दो बजे घर से चली गई थी, जबकि मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि राखी घर नहीं आई। उन्हें नहीं पता कि उसका शव गांव में कैसे पहुंचा। उधर, पुलिस के लिए भी यह सवाल पेचीदा बना हुआ है कि ससुराल में रह रही युवती का शव मायके में कैसे पहुंचा।
ग्रामीण और पुलिस बोली- प्रेम संबंध का भी है मामला
मितौली। ग्रामीणों और पुलिस का कहना है कि युवती की मौत के पीछे प्रेम संबंध का भी मामला है। युवती की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी की गई थी, जिससे वह क्षुब्ध रहती थी। बताया गया कि शादी वाले दिन भी युवती कहीं चली गई थी, जिसके बाद किसी तरह उसे खोजकर उसका विवाह कराया गया।
पुलिस बोली-2019 में पिता ने दो युवकों पर दर्ज कराया था मुकदमा
मामले में पुलिस का कहना है कि 2019 में युवती के पिता ने दो युवकों के खिलाफ पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी 9-10 महीने पहले ही सजा काट चुका है। उधर, खबर यह भी है कि उन्हीं दोनों युवकों पर पुत्री की मौत का अंदेशा जताया गया है। हालांकि, मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
बुधवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मितौली में गोली लगने से विवाहिता की मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या
Leave a Comment: