ab tak tv@सिद्धेश्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
सिद्धेश्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
आखिर नगरपालिका ने ली सुध,आवारा हिसंक सांडों को पहुंचाया गौशाला
आखिर नगरपालिका ने ली सुध,आवारा हिसंक सांडों को पहुंचाया गौशाला
संवाददाता आशीष शर्मा/रजनीकांत शर्मा
बाड़ी,16जून।
काफी समय से बाड़ी शहर में आवारा हिंसक सांडों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा था।आवारा हिंसक सांड कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके थे।जिनमे से कई तो बुरी तरह घायल हो गई।जबकि कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।कई बार स्थानीय नागरिकों ने इस संदर्भ में कई बार बाड़ी नगरपालिका के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को लिखित और मौखिक में कई बार शिकायत दी गई।लेकिन अभी तक इस बाबत कोई ठोस कदम बाड़ी नगरपालिका की ओर से नही उठाए गए।
लेकिन कल सफाई कर्मचारी सीताराम शर्मा के नेतृत्व में विष्णु पुरोहित की टीम ने मिलकर कई आवारा हिंसक सांडों को गाड़ी में भरकर शहर से बाहर जंगल और गौशाला में पहुंचाया।जिससे आमजन को आए दिन हिंसक सांडों से होने वाली घटनाओं से राहत मिल सके।
पूर्व में कई लोगों को बना चुके थे अपना शिकार
पूर्व में आवारा घूमते हिंसक सांडों ने कई सुबह घूमने वाले राहगीर समेत कई लोगों को अपना शिकार बनाया।कई लोग अभी भी घायल अवस्था में उनका चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है।तो कई लोग अपनी जान तक गवां चुके है।अभी कुछ दिन पूर्व बाड़ी गुमट में नाई की दुकान चलाने वाले एक शख्स को इन आवारा सांडों ने बुरी तरह घायल कर दिया।बाद में इलाज के दौरान उसने दम भी तोड़ दिया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
सिद्धेश्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
वृंदावन के कुंभमेला क्षेत्र की जमीन बेचने के फर्जीवाड़े में दंपति किए गिरफ्तार
आंधी में छत से गिरकर दो बहनों की मौत,
Leave a Comment: