सिद्धेश्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ


सिद्धेश्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
कसमंडा
 विकास खंड कसमंडा के ग्राम पंचायत नवागांव में आज सिद्धेश्वर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन जिलाअध्यक्ष धीरज सिंह व प्रधान प्रतिनिधि नवागांव  वेद सिंह एवम समाजसेवी नीरज सिंह , अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया ।उद्घघाटन  में प्रथम मैच कमलापुर क्रिकेट क्लब व मधवापुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें कमलापुर टीम ने पहले टास जीतकर बल्लेबाजी की 10 ओवर में कुल 45 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। उसके बाद मधवापुर टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाकर जीत हासिल कर ली । समाज सेवी नीरज सिंह चौहान ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाइयों के साथ गांव में क्रिकेट खेलते थे इसी तरह आपके साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है । प्रधान प्रतिनिधि वेद सिंह ने कहां कि क्षेत्र के युवाओं की लोक प्रिय खेल क्रिकेट बनता जा रहा है खेल के जरिए ही अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं खेल प्रतिभा निखारने के लिए ऐसा प्लेटफार्म मिलना जरूरी है। उद्घाटन के अवसर पर शिवा सिंह ,विनीत सिंह ,धीरज सिंह ,अमन सिंह, प्रखर सिंह, अनुराग सिंह,अनिल पाल, योगेंद्र सिंह , निप्पू सिंह ,भोला सिंह, लल्लन सिंह, बिपुल सिंह, ऋषि सिंह सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।