Suvichar in Hindi शुभ विचार स्टेटस हिंदी में
Suvichar in Hindi status , शुभ विचार स्टेटस हिंदी में
ऐसे Best Motivational Suvichar In Hindi सिर्फ हमको ही नहीं बल्कि दुसरो को भी पढने के लिए भेजने चाहीये जिस से किसी ऐसे इंसान की मदद हो सके जो निराशा भरा जीवन जी रहा है . इतिहास में ऐसे कई उधाहरहण मौजूद है जहाँ दुसरे इंसान के संगर्ष से प्रेरणा लेकर कई लोगो ने महानता के कार्य किये है .
अपनी वाणी को जितना हो सके निर्मल और पवित्र रखें,
क्योंकि संभव है कि कल आपको उन्हें वापस लेना पड़ सकता है।
आप किसी व्यक्ति को धोखा देते हैं
तो आप अपने आपको भी धोखा देते हैं।
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं
और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैंहिंदी सुविचार फ़ॉर व्हाट्सएप्प
लोग क्या करते है यह मायने नहीं रखता है ,
आप क्या करते है यह मायने रखता है
भूख लगने पर स्वयं को भोजन तलाशना पड़ता है
भोजन कभी भूखे के पास नहीं आता है
समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है,तो कोई ‘अहम’ में
जिस जिस को दुनिया ने नाकारा है
दुनिया पर राज भी उसी ने किया है
भगवदगीता में लिखा है कि जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है
Hindi Suvichar For Whatsapp
लक्ष्य छोटा हो या बड़ा हो
मेहनत सब के लिए करनी पड़ती है
चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
कौन कहता है अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है
दुनिया को जलाने के लिए एक चिंगारी काफी होती है
“जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर हमारे पास आएगा
चाहे वह इज्जत हो, सम्मान हो या फिर धोखा।”
परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता है
मेहरबान मत होना जिन्दगी में किसी के,
भले ही मेहनत के मेहनत कुछ समय के लिए बन जाना।
“इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।”
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!.
“मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।”
Latest Suvichar In Hindi Images, Motivational
फूलो की खुशबु तो केवल हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन श्रेष्ठ व्यक्ति की चर्चा चारो दिशाओ में होती है।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
जीवन में सबकुछ नजरिये का खेल है साहब कोई
इस खेल में हार जाता है तो कोई जीत जाता है।
अगर किसी बच्चे को उपहार ना दिया जाए तोवह कुछ देर रोएगा
मगर संस्कार न दिए जाएं तो जीवन भर रोयेगा
अगर किसी को कुछ देना पड़े तो उसको अच्छी शिक्षा दो
जो उसके जीवन भर काम आयेगी
“चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।”
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले, तो घबराना मत
क्योंकि बात तो उन की होती है जिनमे कोई बात होती है
सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करें
लोगों वही सुनते हैं जो वह सुनना चाहते हैं
बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है। ।
कोई पिता अपने सदगुणों की याद से बढ़कर और कोई वसीयत नहीं छोड़ सकता।
यदि विश्व में कोई ऐसा सद्गुण है जिसकी प्राप्ति सदैव हमारा
लक्ष्य होनी चाहिए तो वह मन की प्रसन्नता है।
मनुष्य के गुण ओर गौरव तभी तक सुरक्षित रहते हैं
जब तक वह दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाता।
किसी ने सही कहा है जो गरजते हैं वो बरसते नहीं,
इसलिए हमें कुछ भी करने से पहले उसकी चर्चा नही करनी चाहिए
निराशा जब चरम सीमा पर पहुंचती है,
तब हम अपना विवेक खो देते
Hindi Suvichar On Life Status
निराशा हमारी प्रसन्नता, सुख और शांति को ही नष्ट नहीं करती,
वह हमारे उन संकल्पों को भी नष्ट कर डालती है
जो हमने कुछ सत्कर्मों को करने के लिए किए थे।
जीवन में कभी किसी से सम्बन्ध ख़राब नहीं करने चाहीये
क्योंकि गंधा पानी प्यास नहीं तो आग भुजाने के काम जरुर आता है
बलवान और धनवान नहीं बुद्धिमान बनो क्योंकि
बुद्धि होगी तो धन और बल दोनों आ जायेंगे
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।
काबिल बनो कामयाबी झक मारकर आप के पास आयेगी
तकलीफ की सुरंगों से गुजरती है जब जिंदगी,
तब अपने और सगे सभी हाथ छुड़ा लेते है ।।
अगर कोई आपकी कीमत न समझे, तो निराश मत होना क्योंकि,
कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती।
उड़ान ऊँची रखना ऐ दोस्त जिन्दगी में,
चाँद नही तो सितारों पर तो पहुच ही जाओगे
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है.!
दर्द सब के एक से है,
मगर हौंसले सब के अलग अलग है.
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
*तो कोई संघर्ष कर के निखर जाता है…!!
फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना,
क्योंकि इस बार सुरूवात शून्य से नहीं अनुभव से होगी।
आपका आज और कल कठिन और सबसे कठिन हो सकता है,
लेकिन उसके बाद आने वाला कल बेहतरीन होगा।
Hindi Suvichar, Anmol Suvichar, Hindi Quotes On Images
कौन कहता है ईश्वर नजर नही आता,
सिर्फ वही तो नजर आता है जब कोई नजर नही आता।
जीवन में हारते वो नही जो असफल हो जाते है,
बल्कि असफल तो वो हो जाते है जो दोबारा प्रयास ही नही करते है।
धन दौलत बटाई जा सकती है लेकिन
बुद्धि कभी नहीं बटाई जा सकती है
महान लक्ष्य के रास्ते पर सिर्फ खुद पर भरोसा रखना क्यों कि
आपसे बेहतर उस पर चलना कोई नही जानता ।
जब आप फ़िक्र में होते है तो आप जलते है,
जब आप बेफिक्र होते है तो दुनिया जलती है।
हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे जनाब,
बड़े ये तय कर ले कि उन में बड़प्पन कितना है।
जब हम दुनिया में बदलाव देखने के बारे में सोचते है
तब हमें सबसे पहले खुद में बदलाव लाने की आवश्यकता है
अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तकदीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है तो वो वही लिखेगा जो आप चाहोगे।
कमजोर तब रुकते है जब वे थक जाते है
और विजेता तब रुकते है जब वे जीत जाते है
लंबी छलांगों से कही बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम,
जों एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।
दिन की शुरुवात में लगता है, कि जिंदगी में पैसा बहुत जरूरी है,
लेकिन दिन ढलने पर समझ आता है,कि जिंदगी में शांति अधिक जरूरी है।
सब कुछ ठीक होने का इंतज़ार करोंगे तो बस इंतजार ही करते रह जाओगे ,
हिम्मत करो , खुद उठो , और सब कुछ ठीक करो ।
असफल लोग तब रुकते है जब वो थक जाते है,
सफल लोग तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।।
क्रोध और आंधी दोनों एकसमान है क्योकि,शांत होने के
बाद ही पता चलता है कि कितना नुकशान हुआ है –
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये…
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है…
तुम शक्तिशाली हो सकते हो,
पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है…
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है…
हौसला रखकर जीवन में मुश्किलों को पार कीजिये,
क्योकि बाज भी तो बारिश के समय बादलो के उपर उड़ता है ”
” जिस व्यक्ति के पास मजबूत पैर होते है वो रास्ते के पत्थरो
को कमजोर करने में अपने समय नही गवाते है। “
सबसे बड़ा धन विद्या है, जिसे न कोई छीन
सकता है और न ही चुरा सकता है।
“हौसला हमेशा खुद पर और काबिलियत पर रखिये दोस्त
क्योकि जो आज मजाक उड़ा रहे है कल वही आपसे राय भी लेंगे
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है
क्रोध और आंधी दोनों एकसमान है क्योकि,
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकशान हुआ है –
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है..
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है…
और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय करवाती हैं
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार
खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है…!!
जो व्यक्ति अपने वर्तमान को बिगाड़ लेता है
उसका भविष्य स्वयं ही धुंधला हो जाता है
दो बातें इंसान को अपनो से दूर कर देती है,
एक उसका “अहम” और दूसरा उसका “वहम”
ज़िद्द एक ऐसी दीवार है जो तोड़े नही टूटती
लेकिन इस से रिश्ते जरूर टूट जातें हैं
खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है…
स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है…..
स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना
शिकायत कम और शुक्रिया ज़्यादा
करने से ज़िंदगी आसान हो जाती है।
कोई “हालात” को नहीं समझता, तो कोई “जज़्बात” को नहीं समझता।
ये तो बस अपनी-अपनी “समझ” है.कोई “कोरा कागज़” भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी “किताब” नहीं समझता।
जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है…..
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ ” गुलाब ” है
दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,
जितनी जल्दी ईश्वर से आप अपने लिए क्षमा चाहते हैं।।
एक सच्चे रिश्ते को चंद गलतियों के लिए कभी न छोड़ें..
क्योंकि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता और कोई भी हमेशा सही नहीं होता…
लेकिन अंत में स्नेह पूर्णता से बड़ा ही होता है…।।।
पत्थरों में भी भेद है यहाँ तो”जनाब” कोई मंदिर में पूज रहा है
कोई सड़क पर पड़ा है तो कोई गहनों में जड़ा है,,,
ज्ञान तीन तरह से मिल सकता है, मनन से, जो सब से श्रेष्ठ होता है.
अनुसरण से,* जो सरल होता है. अनुभव से,* जो सब से कड़वा होता है।
बेहतरीन सुविचार हिंदी भाषा में | Quotes In Hindi | Beautiful Thoughts In Hindi
ढलते हुए सूरज को देख कर हर कोई अपने घर की लाईट जला लेता है,
लेकिन ढलती हुई उम्र देखकर के भी अपने “आत्मा” की लाईट जलाने की कोशिश कोई नही करता।
किसी ऐसे व्यक्ति को समय देना जिसे आप अपने अविभाजित ध्यान से सुन रहे हैं, प्यार और सम्मान के उच्चतम रूपों में से एक है …
ऐसा करके आप उन्हें बता रहे हैं कि आप उनकी बात को कितना महत्व देते हैं, क्यूँकि आप वास्तव में सुन रहे हैं, आप उनके समय और ऊर्जा को महत्व देते हैं…।।।
जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है, किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं,
बल्कि उसे स्वीकार करे! कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे,
तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगें!!” संबंध बनाना ” यह ऋण लेने जैसा आसान
है किन्तु ” संबंध निभाना ” यह किश्तें भरने जैसा
कठिन है !
“मिट्टी का घड़ा और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं ”
धन दौलत कुछ समय के लिए हमारे साथ रहती हैं,
जबकि सिर्फ हमारा व्यक्तित्व हमेशा साथ रहता हैं।
नकारात्मक विचारो के साथ आप कभी भी
एक सकारात्मक जीवन नहीं व्यतीत कर सकते ।
जो इंसान वक्त रहते अपने अवगुण पहचान लेता हैं,
उसको सफल होने से फिर कोई भी व्यक्ति नहीं रोक सकता।
परोपकार करना, दूसरो की सेवा करना और अहंकार
ना करना यही जीवन जीने के सही माईने होते हैं।
अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो,
अपने तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं |
जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है।”
अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं हैं,
जितना की सीखने की इच्छा ना रखना।
कोई भी अपने लिये आलसी होने की और मुर्ख होने की योजना नही बनाता।
ये सारी चीजे तो तभी होती है जब आपके पास कोई योजना नही होती है।
Best Life Quotes In Hindi – जीवन पर महान लोगों के सुविचार
व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।
प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारे हुए व्यक्ति को भी जीता देती है।
लेकिन घृणा एक पूरी तरह से सफ़ल हुए व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।
अपने समय और अपने शब्दों के प्रयोग में कभी लापरवाही नहीं बरतें।
क्योंकि ये नहीं तो वापस आते है और न ही वापस मौका देता है।
कोई भी दिन अच्छा या खराब नहीं होता है, दिन आपकी सोच
के साथ शुरू होता है, और सोच के साथ समाप्त होता है
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी ॥
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी !!
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!
ज़िंदगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता
जिसने जैसा रास्ता बनाया उसे वैसी मंज़िल मिली
“फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन अच्छे व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।”
“बरसात में भीगने से लिबास बदल जाते है,
और पसीने में भीगने से इतिहास रचे जाते है।”
“मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है।”
“सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि नजर का,
इलाज तो मुमकिन है लेकिन नजरिए का नहीं।”
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि,,
सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है…
साहस आगे बढ़ने की शक्ति होना नहीं है-यह
शक्ति ना होने पर भी आगे बढ़ते जाना है
जब दर्द और कडवी बोली,दोनों मीठी लगने लगे,
तब समज लीजिये की जीना आ गया.
अच्छे लोगो को भगवान परेशान करता है मगर साथ कभी नहीं छोडता,
बुरे लोगो को भगवान बहुत कुछ देता है मगर साथ नहीं देता.
सफल लोगो की सफलता का राज यह भी है की वो उन कामो को करने की
आदत डाल लेते है जिनको असफल लोग करना ही नहीं चाहते
कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.
अपनी ताक़त समझ लेना सबसे बड़ा ज्ञान.
आत्मज्ञान एक समझ है कोई उपलब्धि नहीं,
ये मंजिल नहीं है ये जीवन पथ का ज्ञान है.
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते वो बस हर काम अलग तरीके से करते है.
जीवन एक संघर्ष है परन्तु धैर्य और साहस जैसे गुणों
के साथ इसे एक महान यात्रा में बदला जा सकता है.
भरोसा हो तो चुप्पी भी समझ में आती है,
अन्यथा शब्दों के गलत अर्थनिकलते हैं..!!
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,
जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए
अनुमान गलत हो सकता है पर, अनुभव कभी गलत नहीं होता,
क्योंकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है, और अनुभव हमारे जीवन की सीख है
हौसला रखकर जीवन में मुश्किलों को पार कीजिये,
क्योकि बाज भी तो बारिश के समय बादलो के उपर उड़ता है
जिस व्यक्ति के पास मजबूत पैर होते है वो रास्ते के
पत्थरो को कमजोर करने में अपने समय नही गवाते है।
उम्मीद जरुर डगमगाती है कुछ मोड़ पर,
लेकिन हिम्मत भरी दौड़ से उनको भी पार किया जा सकता है।
जिन्दगी हमें हमेशा एक नया पाठ पढ़ाती है,
लेकिन हमें समझाने के लिए नही बल्कि हमारी सोच बदलने के लिए।
मेहरबान मत होना जिन्दगी में किसी के,
भले ही मेहनत के मेहनत कुछ समय के लिए बन जाना। ”
यदि आपके प्यार ने आपको छोड़ दिया है ,
” तो बिखरो मत ” कड़ी मेहनत करो
और उसे महसूस कराओ कि उसने क्या खोया है ! !
हार के भी देख लिया फिर किस बात का गम है ,
चल उठ और इस दुनिया को दिखा दे की तेरे अंदर कितना दम है
हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि हमारे पास क्या नहीं है
हम इस बारे में कभी नहीं सोचते कि हमारे पास कितना है
उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़ सकते है
लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जिओ, उदासी में क्या रखा है
मुस्कुरा के जिओ, अपने लिए न सही अपनो के लिए जिओ।
अगर हम कुछ भी करने का निश्चय कर लें,
तो उसे हम करके ही रहते हैं,
क्योंकि असंभव जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं।
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,दिल की शुद्धि होनी चाहिये।
सत्य कहो,स्पष्ट कहो,कहो न सुन्दर झूठ,
चाहे कोई ख़ुश रहे,चाहे जाये कोई रूठ। खुश रहें स्वस्थ रहें
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि,,
सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरूरी है…
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
सत्य वचन सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है ,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालो की कमी नहीं है ,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खीचने वालो की कमी नहीं है ।।
ज़िन्दगी में लोगों का आना भी एक मक़सद होता है ..
कुछ तुम्हें आजमाएंगे कुछ तुम्हें सिखाएंगे कुछ तुम्हारा इस्तेमाल करेंगे “
कुछ तुम्हें जीने का सही मतलब भी बताएंगे .
“मन में जो है साफ़ साफ़ कह देना चाहिए क्योकि
सच बोलने से फैसले होते है और झूट बोलने से फासले।”
कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है
“एकांत में कठिन परिश्रम करो
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।”
“यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है,
तो दु:ख के सौ दिन से बच जाते है।”
आज के परिणाम अतीत के कर्मो से तय होते है।
अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदले।
Hindi Suvichar, Hindi Motivational & Life Quotes
“छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या है पल-पल बदलती है।”
उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़ सकते है लेकिन
उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।
हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होना
संकल्प इसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Suvichar in Hindi status , शुभ विचार स्टेटस हिंदी में
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
Leave a Comment: