कागजी मनरेगा श्रमिक साठसाला पेंशन भोगी के साथ कई धनवान व साधन- सम्पन्न लोग भी सरकारी धन की लूट मे शामिल
डॉ0दयाराम वर्मा अबतक न्याय जनपद बस्ती-
-ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बस्ती को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
बस्ती -जनपद के बनकटी विकास खंड अंतर्गत थरौली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता, भ्रष्टाचार और सरकारी धन की बंदरबांट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है। गुरुवार को ग्रामवासी अभयदेव शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान, सचिव और खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के उपरांत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए मांग की कि पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में की गई वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर सरकारी धन की रिकवरी कराई जाए। अभयदेव शुक्ल ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान पार्वती देवी, उनके प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, पूर्व सचिव तथा खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में व्यापक स्तर पर घोटाले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार शिकायत की गई, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो विवश होकर धरना देना पड़ा। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि भ्रष्टाचार का विरोध करने पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि और उनके सहयोगी ग्रामीणों को धमकाते हैं, मारपीट करते हैं और थाने में भी शिकायतों को नजरअंदाज किया जाता है। प्रदर्शनकारियों को आशंका है कि इस आंदोलन में भाग लेने वालों के खिलाफ प्रधान पक्ष द्वारा कोई अप्रिय घटना कराई जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से जांच के साथ-साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए जाने की मांग की। धरना देने वालों में अनुराग शुक्ल, विनय देव, डॉ. संजीव शुक्ल, आनन्द शुक्ल, रवीश शुक्ल, संतबली, राकेश यादव, तीर्थराज चौधरी, धर्मराज चौधरी, अम्बिका यादव, गीता देवी, सावित्री, सुधा, गायत्री, श्यामादेवी, राजेश्वरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, तो यह आंदोलन जन सहयोग से और भी व्यापक रूप से चलाया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
डॉ0दयाराम वर्मा अबतक न्याय जनपद बस्ती-
पकड़े गए शातिर चोरों के पास से चोरी की तीन बाइक बरामद
पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल जरूरी- डॉ रणवीर सिंह चौहान
Leave a Comment: