सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला को जिउ-जित्सु की ट्रायंगल चोक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चोर को फिल्मी स्टाइल में दबोचते हुए देखा जा सकता है. लोग महिला की दिलेरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


सेंट्रल अमेरिकी देश कोस्टा रिका में एक महिला ने चोर को दबोचकर उसे ऐसा सबक सिखाया कि वह शायद ही कभी चोरी करने की हिम्मत कर पाएगा. महिला की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब महिला एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने के बाद बिल का भुगतान कर रही थी. तभी पीछे से एक चोर आया और उसका बैग छीनने की कोशिश करने लगा. लेकिन महिला ने हार नहीं मानी, और फिर फिल्मी स्टाइल में चोर को दबोच लिया.

वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला को ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु की ‘ट्रायंगल चोक’ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चोर को दबोचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि चोर खुद को छुड़ाने की हर संभव कोशिश करता है, लेकिन महिला उसे तब तक पकड़ी रहती है, जब तक रेस्टोरेंट वाले पुलिस को बुला नहीं लेते.

महिला का कहना है कि उसने इस तकनीक के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली, यह सब कुछ तब अपने आप हो गया. यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @PicturesFoIder से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग उसकी दिलेरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

अकेली महिला ने चोर को पटक-पटककर सिखाया सबक, देखिए वीडियो

 

एक यूजर ने कमेंट किया, क्या चोर बनेगा रे तू. दूसरे ने कहा, अब ये महिलाओं को कमजोर समझकर कभी उनसे पंगे नहीं लेगा. एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, चोर को संभलने तक का मौका नहीं मिला. वो वाकई में बहुत दमदार महिला है.

Disclaimer: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज और पोस्ट पर आ रही लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।