एक नाग-नागिन का वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसमें नाग के मरने के बाद नागिन बेसुध होती दिखाई पड़ रही है. इस दौरान उसकी आंखों को देखकर उसके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस दृश्य में नागिन असहाय और गहरी मायूसी में डूबी हुई नजर आ रही है.


दुनिया में सबसे बड़ा दर्द होता है किसी अपने को खोना…जब कोई अपना अचानक साथ छोड़ जाता है, तो यह सिर्फ एक कमी नहीं होती, बल्कि ऐसा खालीपन होता है जिसे भरना आसान नहीं होता. ये बात सिर्फ इंसानों पर नहीं बल्कि अन्य जीव जंतुओं पर भी बराबर तरीके से लागू होती है. इंसान हो या जानवर, रिश्ते और जुड़ाव का आधार हमेशा प्रेम ही होता है, और यही प्रेम बिछड़ने के बाद गहरा दर्द बनकर सामने आता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर किसी का दिल पसीज गया.

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में नाग और नागिन नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां सांप जमीन पर पड़ा हुआ तो वहीं नागिन असहाय और गहरी मायूसी में डूबी हुई है. इस दौरान उसकी आंखों को देखकर उसके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस दृश्य में नागिन असहाय और गहरी मायूसी में डूबी हुई नजर आ रही है और ऊपर वाले से दुआ कर रही है कि किसी तरह से कोई चमत्कार हो जाए और उसका साथी किसी तरीके से वापस जिंदा हो जाए.

यहां देखिए वीडियो

 

 

इस वीडियो ने यह भी दिखा दिया कि प्रेम किसी भाषा या प्रजाति का मोहताज नहीं होता. चाहे वह इंसान हो, पशु हो या फिर सर्प जैसे जीव, प्रेम हर जगह समान रूप से महसूस किया जाता है. यही वजह है कि नागिन का यह दुख देखकर लोगों के दिल पसीज गए. इस वीडियो को एक्स पर @DanishgulJunaid नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में इस प्रेम कहानी को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने साबित कर दिया प्रेमी के जाने के बाद सामने वाला बुरी तरीके से टूट जाता है. वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि नाग-नागिन की जोड़ी हमेशा से भारतीय संस्कृति और लोककथाओं में प्रेम और समर्पण का प्रतीक रही है और आज देख भी लिया. एक अन्य ने लिखा कि अब आगे चलकर ये नागिन पक्का अपने प्रेमी के कातिल का बदला लेगी. क्लिप के कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो मध्य-प्रदेश के शिवपुरी का है.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।