उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग स्मैक तस्करी में लिप्त थे। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनके कब्जे से 40 लाख रुपये की 1.340 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में अमरोहा की ढबारसी चौकी पर तैनात आरक्षी योगेश और आशु सैनी के साथ गौरव, नाजिम, आदिल और एक नाबालिग शामिल है। इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 3490 रुपये नकद और एक वैगनार कार बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार एक सूचना एसओजी टीम को मिली थी कि एक मूवमेंट हो रहा है कोई नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है। ऐसे में थाना सैदनंगली की पुलिस ने गंगा एक्सप्रेस वे रोड पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक वैगनार कार की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग एक किलो चार सौ ग्राम नशीला पदार्थ मिला। कार में छह लोग सवार थे, जिनके कब्जे से ये माल बरामद हुआ।
पूछताछ में हुआ खुलासा
स्मैक के साथ पकड़े गए लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर रहे थे। 19 जुलाई के दिन मयंक यादव नाम का व्यक्ति ये ड्रग्स कहीं से लेकर आया था। वह इसे आगे बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था और उसने अपने दोस्त नाजिम से बात की। नाजिम ने अपने दोस्त गौरव को इस बारे में जानकारी दी। इसी दौरान नाजिम ने गौरव के साथ मिलकर योजना बनाई कि ये माल हम धोखे से छीनकर पूरा फायदा खुद ले लेते हैं।
पुलिसकर्मियों की मदद से दोस्त को ठगा
नाजिम और गौरव ने मिलकर दो पुलिसकर्मियों योगेश और आशु से बात की। जैसे मयंक माल लेकर आया तभी इन्होंने पुलिस को बुला लिया। पुलिस को देखते ही सभी मौके से भाग गए और पूरा माल नाजिम और गौरव के पास आ गया। इसके बाद से यह माल इन दोनों के ही पास था। ये दोनों एनसीआर क्षेत्र में माल बेचने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चेकिंग के दौरान सभी छह लोग पकड़े गए। इनमें दो पुलिसकर्मी और एक नाबालिग भी शामिल है।
मयंक और नितिन की तलाश जारी
पुलिस अब मयंक और उसके साथी नितिन की तलाश कर रही है। यही दोनों मिलकर स्मैक की खेप लाए थे। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद यह साफ होगा कि स्मैक की खेप कहां से आई थी। पुलिस फिलहाल यही पता करने में लगी है कि ये माल कहां से लाए थे और इनके पीछे कौन कौन है। इस पूरे ग्रुप की डिटेल खंगाली जा रही है। इस माल की कुल कीमत लगभग चालीस लाख रुपए है।
(अमरोहा से राजीव शर्मा की रिपोर्ट)
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: