15 अगस्त के उपलक्ष्य में पूरे जिले में शराबबंदी के निर्देश लागू किये गये हैं। वहीं देशी शराब दुकानों के सेल्समैन प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए शराब की ब्लैकमेलिंग करने से बाज नही आ रहे है।


 पीलीभीत ताजा मामला विकासखंड अमरिया के धुंधरी देशी शराब की दुकान का है, जहाँ सेल्समैन नरेश कुमार द्वारा 15 अगस्त पर नियमों के खिलाफ जाकर शराबबंदी वाले दिन भी जमकर शरखब बेंची जा रही हैं। यही नही सेल्समैन नरेश कुमार अपने घर से शराब की धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है। जानकारी के अनुसार सेल्समैन द्वारा निर्धारित मूल्य ₹75 की शराब ₹100 में बेची जा रही हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की उक्त सेल्समैन द्वारा दुकान पर भी घर के बच्चों से भी शराब की विक्री कराई जाती है।
वहीं जब पैकैट पर लगे क्यूआर कोड़ को स्कैन किया गया तो साफ दिखाई दे रहा है की उक्त शराब के पैकेट धुंधरी की ही देशी शराब दुकान का है। वही सेल्समैन नरेश ने बताया की गांव में नही है कल ही लोगों ने इकठ्ठी कई- कई पैकेट लिए है। वही लोग आज बेंच रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे नहीं हो पाया। वही क्षेत्र के मैनेजर ने बताया की यह दुकान प्राईवेट है और बहेड़ी क्षेत्र आती है।

राजकुमार वर्मा
 पीलीभीत

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।