दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा है. सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 4.1 थी. वहीं, इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. झज्जर के लोगों ने बताया कि झटकों से उनकी हालत कैसी हो गई. वहीं, कुछ लोगों को फिर से भूकंप के आने का भी डर सता रहा है.
झज्जर में आज की सुबह लोगों के लिए काफी भयानक रही. कई लोगों की आंख ही झटकों के चलते खुली. लोगों ने बताया कि झटके इतने तेज थे कि उनकी आस-पास की सभी चीजें हिलने लगी. इसी के बाद वो तेजी से अपने घरों से बाहर निकल कर आए. हालांकि, भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की सूचना अभी सामने नहीं आई है.
यह बड़ा डरावना था”
भूकंप के दस्तक देने के बाद एक शख्स ने बताया, मैं ऑफिस में काम कर रहा था, तभी सारा सिस्टम, मेज , पंखा सभी कुछ हिलने लग गया. यह बड़ा डरावना था. जल्दी से भागकर बाहर आया. यह काफी ज्यादा डरावना था. काफी खतरनाक था. उन्होंने अपनी हालत बताते हुए आगे कहा, हमें डर है कि अगले 2-4 घंटे में कहीं दोबारा भूकंप न आ जाए. इससे पहले मैंने कभी इतना तेज झटका महसूस किया. आज से पहले कई बार महसूस हुआ है, लेकिन इतनी तेज झटका आज से पहले कभी महसूस नहीं हुआ. झटकों के बाद 2-3 मिनट नॉर्मल होने में लग गए कि यह क्या था.
ऐसा भूकंप पहले कभी नहीं देखा”
एक महिला ने भूकंप के दौरान क्या महसूस किया बताते हुए कहा, बड़ा बुरा हाल था. मैं छत पर कुछ बैठकर काम कर रही थी. तभी भूकंप आया. सब कुछ तेजी से हिलने लगा. महिला ने भूकंप को भयानक बताते हुए कहा कि ऐसा भूकंप आज से पहले कभी नहीं देखा.
लोगों को आफ्टरशॉक का डर
भूकंप के बाद अक्सर आफ्टरशॉक महसूस किए जाते हैं. भूकंप के एक झटके के बाद दोबारा झटके महसूस होते हैं. इसी को लेकर लोगों को डर सता रहा है. झज्जर के लोग इस भूकंप से इतनी दहशत में आ गए हैं कि उन्हें अब आफ्टरशॉक का खतरा सता रहा है.
भूकंप के चलते मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को 2-3 मिनट के लिए रोक दिया गया था. हालांकि, कुछ ही मिनट के बाद सभी चीजें नॉर्मल हो गई. मेट्रो फिर से चलने लगी. नोएडा और गुरुग्राम के दफ्तरों में भी झटके महसूस किए गए.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: