दिल्ली में बुधवार रात तेज बारिश होने की वजह से कई जगह जलभराव हो गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हर बार की तरह लोगों को लगा था कि इतनी तेज बारिश में मिंटो ब्रिज का जलमग्न होना तो स्वाभाविक है, लेकिन इस बार की बारिश में मिंटो ब्रिज का नजारा कुछ और ही था.
दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने मिंटो ब्रिज का स्वयं से बनाया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. जिसमें उन्होंने दिखाया कि मिंटो ब्रिज पर कोई जलभराव नहीं था. वीडियो में वह अंडरपास से गुजरते ट्रैफिक को भी दिखा रहे थे.
यह वहीं अंडरपास जहां बसें पानी में डूब जाती थीं
मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को राजधानी के मिंटो ब्रिज अंडरपास को लेकर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, ताकि लोगों को यह दिखाया जा सके कि इस बार अंडर पास जलमग्न नहीं हुआ है बल्कि यहां आराम से यातायात का आवा गमन है. वीडियो में वर्मा कहते हैं कि दिल्ली में मानसून का स्वागत है. पिछले एक घंटे से बारिश हो रही है, लेकिन मिंटो ब्रिज पर कोई जलभराव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह वही अंडरपास है, जहां हर मानसून में बसें पानी में डूबी हुई देखी जा सकती हैं. लेकिन अब आप देख सकते हैं कि यह मिंटो ब्रिज पूरी तरह से सुरक्षित है.
हर साल जलमग्न हो जाता था मिंटो ब्रिज
मिंटो ब्रिज अंडरपास लंबे समय से दिल्ली में जलभराव की समस्या का प्रतीक रहा है. मानसून के दौरान वह पूरी तरह जलमग्न हो जाता है. लोक निर्माण विभाग ने बताया कि इस साल नालों की सफाई, वर्षा जल आपूर्ति लाइनों की मरम्मत और संवेदनशील क्षेत्रों में उच्च क्षमता वाले पंप लगाकर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा कार्यालय की तरफ से कई ऐसे जगहों की तस्वीरे भी साझा की गई थी जहां मानसून में पानी भर जाने की वजह से लोगों को असुविधा होती थी. जिनमें प्रेमबाड़ी अंडरपास, रिंग रोड, साकेत मेट्रो मार्ग और मैक्स अस्पताल के आसपास का इलाका शामिल है. साझा की गई इन तस्वीरों में साफ साफ दिखाई दे रहा था इस बार यहां बारिश की वजह से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है.
आप ने मंत्री पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो में वह मंत्री प्रवेश वर्मा के आधिकारिक आवास के पास की सड़क दिखा रहे थे, जो जलमग्न है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली का लुटियंस क्षेत्र है. पीडब्ल्यूडी, जल और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा के आधिकारिक आवास के पास की सड़क कि स्थिति देखे जो सिर्फ एक घंटे की बारिश के बाद जलमग्न हो गई है.
मई महीने भारी बारिश की वजह से मिंटो ब्रिज का एरिया जलमग्न हो गया था. जिसको लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कई जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया था. उन्होंने अन्य अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से संभाल लें वरना अगला नंबर आपका होगा.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: