विनोद उपाध्याय ब्यूरो चित्रकूट अब तक टीवी न्यूज चैनल


 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर  चित्रकूट में आयोजित सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का समापन प्राचार्य तथा उप शिक्षा निदेशक डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया। प्राचार्य ने संस्कृत भाषा  के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "संस्कृत हमारे देश की प्राचीनतम भाषा है।  प्राचीन काल में सभी भारतीय संस्कृत का प्रयोग करते थे। समय के साथ, विभिन्न प्रांतीय भाषाएँ लोकप्रिय हो गईं, लेकिन संस्कृत का महत्व अभी भी बरकरार है। संस्कृत भारत राष्ट्र की एकता का आधार है।  संस्कृत भाषा का जो रूप आज मिलता है, वही एक हजार वर्ष पूर्व था। संस्कृत का स्वरूप पूर्णतः वैज्ञानिक है।  इसका व्याकरण पूर्णतः तार्किक और सुपरिभाषित है।" इन सात दिवसों में डायट में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओ को  संस्कृत एवं मराठी भाषा के व्याकरण वर्णमाला से परिचित कराया गया। 
समर कैंप में डीएलएड प्रशिक्षुओं को  उत्तर प्रदेश की ट्रेडिशनल डिशेज  ,संस्कृति, कला, लोक गीत, त्यौहार आदि से  प्रशिक्षित कराया गया। प्रशिक्षुओं ने भाषा कैंप में मराठी एवं संस्कृत भाषा में ग्रीटिंग एवं एक्सप्रेशन पर फ्लैश कार्ड तथा देशभक्ति/मोटिवेशनल नारों पर स्लोगन तैयार करके प्रदर्शित किया। 
प्रवक्ता श्री संतोष कुमार सरोज ने विश्व एवं भारत के प्रमुख पर्वतों,नदियों एवं स्मारकों के बारे में ग्लोब, एटलस , मानचित्र के माध्यम से प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी दी ।प्रवक्ता श्री अखिलेश कुमार पांडेय ने संस्कृत भाषा के ग्रीटिंग, वर्णमाला एवं व्याकरण की विस्तृत जानकारी दी जबकि मराठी भाषा की विस्तृत जानकारी डी.एल.एल. प्रशिक्षु अंजली जगदीश गुप्ता ने दी । समर कैंप के अंतिम दिवस के अंतिम सत्र में नोडल प्रभारी मोहित कुमार सिंह  प्रवक्ता डायट  ने संस्कृत एवं  मराठी से संबंधित क्विज  प्रतियोगिता के  द्वारा प्रशिक्षुओं के संस्कृत एवं मराठी भाषा के प्रति समझ का आकलन किया । इस क्विज प्रतियोगिता में हर्षिता ने प्रथम स्थान , शशि देवी ने द्वितीय स्थान तथा प्राची मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया ।इस समर कैंप में प्रवक्ता श्री सौरभ चंद्र सविता, श्री शिवलाल यादव, श्री राजेश उपाध्याय, श्री शिव प्रसाद, डा. गोरेलाल, श्री सिकंदर यादव, श्री हेम सिंह एवं डी.एल.एड. बैच- 2024 के  समस्त प्रशिक्षु एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।