सलमान खान हिंदी सिनेमा के बड़े सितारों के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. हालांकि, अपने फिल्मी करियर में एक्टर ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने काफी बेकार फिल्मों में भी काम किया है.


सलमान खान बॉलीवुड के नामी सितारों में से एक हैं. केवल देशभर में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई कोनों में सलमान खान के फैंस बसे हुए हैं. सलमान ने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. सलमान ने तब से लेकर अभी तक कई सारी फिल्मों में काम किया है. एक्टर की ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में भी दी हैं, जो कि लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है.

लोगों के भाईजान यानी सलमान खान ने हिंदी सिनेमा में कई सारी ऐसी फिल्में दी हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन, इसके साथ ही साथ उनकी कुछ फिल्मों ने ऐसा भी परफॉर्म किया है, जिसको उनके फैंस भूलना चाहते होंगे. हालांकि, उनकी फिल्मों की बात की जाए, तो उन्होंने 3 दशक से लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं, लेकिन कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के साथ ही साथ लोगों के दिलों-दिमाग पर भी काम नहीं कर पाई है.

मैरीगोल्ड

सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की बात करें, तो साल 2007 में उनकी फिल्म ‘मैरीगोल्ड’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 19 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी, जिसने केवल 2.29 करोड़ रुपए ही कमाए थे. इस फिल्म में अमेरिकी एक्ट्रेस अली लार्टर लीड रोल में थीं, हालांकि इसके लिए पहले प्रीति जिंटा को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था.

 

Salman Khan Worst Film

गॉड तुस्सी ग्रेट

सलमान की अगली फिल्म की बात करें, तो उन्होंने साल 2008 में फिल्म की थी ‘गॉड तुस्सी ग्रेट’ हो. ये फिल्म बॉलीवुड मूवी की कॉपी थी, जिसका नाम Bruce Almighty था. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे, लेकिन खराब स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स की वजह से लोगों ने इस फिल्म को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चोपड़ा थीं. फिल्म को Imdb पर भी खराब रेटिंग मिली है.

Salman Khan Worst Film (4)

वीर

साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ आई थी, हालांकि उस वक्त फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था. लेकिन, जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया था. फिल्म की कहानी की बात की जाए, तो इसमें इतिहास और कल्पना को अजीब तरह से पेश किया गया था. फिल्म में लोगों ने कास्ट की एक्टिंग को भी ज्यादा पसंद नहीं की थी. हालांकि, इसके गानों को थोड़ा बहुत पसंद किया गया था.

Salman Khan Worst Film (6)

सावन: द लव सीजन

सलमान खान साल 2006 में फिल्म ‘सावन: द लव सीजन’ में नजर आए थे. हालांकि, कई सारे उनके फैंस को भी एक्टर की इस फिल्म के बारे में पता भी नहीं होगा. ये फिल्म काफी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म एक कपल के इर्द-गिर्द कहानी पर था, जिसमें एक शख्स भविष्यवाणी करता है, जिसका किरदार सलमान ने निभाया है. फिल्म किस वक्त रिलीज हुई और किस वक्त थिएटर से हट भी गई लोगों को इसका अंदाजा भी नहीं लगा था.

Salman Khan Worst Film (3)

ट्यूबलाइट

अगली फिल्म की बात करें, तो सलमान खान और सोहेल खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. कबीर खान की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1962 के भारत-चीन वॉर के दौरान की कहानी पर बनी है. 135 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया है. लोगों का कहना था कि फिल्म में इमोशन्स को दर्शकों पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है.

Salman Khan Worst Film (2)

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।