सांवले रंग के चलते मिली ठोकर, सुने ताने, कुत्ते ने भी किया रिप्लेस
फिल्मों में काम हासिल करने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं, कभी कद-काठी को लेकर रिजेक्ट किया जाता है तो कभी सांवला रंग अड़चन बनता है। ऐसी ही कहानी है इस हसीना की जो इन बाधाओं को पार कर न सिर्फ सफल अभिनेत्री बनीं बल्कि आज सबसे नामी फिल्मी परिवार की बहू हैं।
Leave a Comment: