Abtaktv


पहलगाम में आतंकवादी हमले में हमारे निर्दोष नागरिक मारे गए... वहां के DGP यानि पुलिस महानिदेशक हैं - नलिन प्रभात!

अब चलिए फ्लैशबैक में चलते हैं... चार साल पहले 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर में नक्सलियों ने अपने जवानों को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की। हमारे 24 जवान शहीद हो गये। उस समय, आई.जी. यह था... बस यही - नलिन प्रभात!

आइये, अब हम फ्लैशबैक में चलें... 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जो पुलवामा हमला हुआ... जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए... उस समय सीआरपीएफ में एक वरिष्ठ पद पर थे... वो हैं - नलिन प्रभात!

पुनः फ्लैशबैक... नौ साल पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 #जवान #शहीद हो गए थे। उस समय सीआरपीएफ के डीआईजी थे। यह था... बस यही - नलिन प्रभात! हालाँकि उस समय नलिन प्रभात को इसका दोषी पाया गया था और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी।

फिर भी, बाद में सरकार बदलने के बाद उन्हें #क्लीन_चिट दे दी गई और बीजापुर, पुलवामा और पहलगाम जैसे संवेदनशील इलाकों में बड़ी जिम्मेदारियां दे दी गईं। यह हमारे गृह मंत्रालय की उदारता का प्रतीक है, है न?

...एक और गर्व की बात ये है कि इन्हीं नलिन प्रभात ने बताया कि उन्होंने पांच महीने पहले मनाली में दस करोड़ की #प्रॉपर्टी खरीदी है। ऐसा भी कहा जाता है कि #चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में उनके पास 26 करोड़ रुपए का बंगला भी है!

...और उनका वेतन डेढ़ लाख #रुपये प्रति माह था। जो अब ढाई लाख हो गई है।

फिर भी।

नलिन प्रभात को उनकी भावी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ।
 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।