हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वो आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई बोनी कपूर भी बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हैं. लेकिन बोनी और अनिल के छोटे भाई संजय कपूर को फिल्म जगत में ऐसी लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई.
संजय कपूर के पिता सुरिंदर कपूर प्रोड्यूसर थे और उनके दोनों भाई भी बॉलीवुड में बड़ी पहचान बना चुके थे. तब संजय ने भी फिल्मी दुनिया में आने का फैसला लिया. लेकिन वो लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हो पाए. हालांकि उन्होंने करियर की शुरुआत में ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राजा’ दे डाली थी. इसमें माधुरी दीक्षित संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. लेकिन आईएमडीबी पर तो ये पिक्चर फिसड्डी साबित हुई है.
4 करोड़ में बनी ‘राजा’ ने कमाए थे 20.34 करोड़
संजय कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आज से करीब 30 साल पहले की थी. उन्होंने 1995 में आई फिल्म ‘प्रेम’ से डेब्यू किया था. 28 अप्रैल 1995 को रिलीज हुई इस पिक्चर के प्रोड्यूसर संजय के भाई बोनी थे. वहीं इसे डायरेक्ट किया था सतीश कौशिक ने. संजय की पहली फिल्म की हीरोइन थीं तब्बू. हालांकि फिल्म को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल पाई थी, लेकिन संजय के लिए समय बदलते देर नहीं लगी.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: