अलीगढ़ के बहुचर्तित सास-दामाद केस में अब महिला के परिवार वाले थाने पहुंच चुके हैं. फरार महिला की बेटी और पति के साथ-साथ गांव के और भी कई लोग वहां पहुंचे हैं. थाने के सामने सभी बस यही मांग कर रहे हैं कि सास-दामाद को कड़ी से कड़ी सजा मिले.


यूपी के अलीगढ़ से फरार सास-दामाद इस वक्त थाने में हैं. सास अपना देवी के परिवार वाले थाने पहुंचे वो भी गांव के कई लोगों के साथ. उसके पति और बेटी के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं. इस बीच Tv9 भारवर्ष से बातचीत में अपना देवी के पति जितेंद्र ने कहा- मैं अपनी बीवी को तलाक नहीं दूंगा. राहुल का तो काम ही महिलाओं को भगाना, उनके पैसों पर ऐश कर बाद में छोड़ देना है. लेकिन मेरे तो छोटे-छोटे बच्चे हैं घर पर. उनकी खातिर मैं बीवी को तलाक नहीं दूंगा.

 

जितेंद्र ने कहा- मैं बस यही चाहता हूं कि राहुल और मेरी बीवी को उनके किए की सजा मिले. दोनों को जेल भेजा जाए. मेरा घर पूरी तरह से टूट चुका है. मेरे दिल का मुझे ही पता है. जितेंद्र ने कहा- अपना घर से साढ़े तीन लाख रुपए का कैश और साढ़े पांच लाख के जेवरात थे चुराकर भागी है. अपना और राहुल के पास जो मोबाइल हैं, वो भी मेरे हैं. मुझे सब कुछ वापस चाहिए.

होने वाले ससुर जितेंद्र ने आरोप लगाया- राहुल ने मेरी पत्नी को गुमराह कर रखा है. यह लड़का इससे पहले दो कांड कर चुका है. इस लड़के का यही काम है. ये महिलाओं को झूठे प्यार में फंसाता है. उन्हें गुमराह करके कहता है कि घर से पैसा-गहने लेकर आ जाओ. उसके बाद महिलाओं के साथ भागकर होटलों में रहता है. उनसे पैसे-गहने ऐंठकर भीख मांगने के लिए छोड़ देता है.

ऐंठे हुए पैसों से प्रॉपर्टी खरीदता है राहुल

जितेंद्र ने राहुल पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा- राहुल ऐंठे गए पैसों से प्रॉपर्टी खरीदता है. फिर उसे कोई मतलब नहीं कि महिला कहां जाए या कहां रहे. यह बहुत बड़ा अपराध है. मैं चाहता हूं दोनों को जेल हो.

सास के भाई ने भी लगाया आरोप

दामाद के संग फरार हुए सपना के भाई राजेश ने कहा- इसने बहुत बुरा किया. यह बहन कहने लायक लायक नहीं है. अगर बहन घर नहीं आती है तो इन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राहुल की होली के रोज तबीयत खराब हुई थी. तब मेरी बहन सपना इसे देखने के लिए इसके गांव गई थी. राहुल ने तब उस पर जादू टोना कर दिया है. इसिलए वो उसके बहकावे में आकर भागी. अगर मेरी बहन जीजा के पास नहीं आती तो मेरे घर पर भी उसकी एंट्री बैन रहेगी.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।