बालाघाट में तनु ज्वैलर्स में एक चोर ने ग्राहक बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने दुकान से करीब 40 ग्राम सोने की आठ अंगूठियां चुरा लीं। घटना शनिवार शाम 7 बजे की है।


मध्य प्रदेश के बालाघाट के सरस्वती नगर स्थित तनु ज्वैलर्स में एक अज्ञात चोर द्वारा दोनों हाथ में सोने की 8 अंगूठी पहनकर फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने दुकान से करीब 40 ग्राम आठ सोने की अंगूठियां चुरा लीं। घटना शनिवार शाम 7 बजे की है। पीड़ित द्वारा थाने में इसकी शिकायत की गई है। वहीं, अंगूठी खरीदी करने आए शख्स सीसीटीवी में कैद हो गया है।


क्या है पूरी घटना?

अज्ञात आरोपी सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट खरीदने के नाम पर तनु ज्वेलर्स में पहुंचा था जहां उसने दुकानदार को 8 से 10 सोने की अंगूठी खरीदी करने की बात कही। लेकिन ज्वेलर्स की दुकान में उस समय अंगूठी पर्याप्त मात्रा में नहीं थी इसलिए उसने कुछ देर में अरेंज कर उपलब्ध कराने की बात कही। इसके पश्चात अज्ञात शख्स अपने घर चला गया। शाम को अंगूठी की व्यवस्था होने पर ज्वेलर्स ने संबंधित शख्स को फोन से संपर्क कर अपनी दुकान में बुलाया। लेकिन वह तब पंहुचा जब दुकान में अन्य ग्राहक नहीं थे और सिर्फ ज्वेलर ही मौजूद था।

यूं दिया वारदात को अंजाम

अज्ञात शख्स के पहुंचने पर उसने अंगूठी उसे दिखाने का प्रयास किया। अज्ञात शख्स ने अपने दोनों हाथों की उंगलियों में एक-एक कर 8 अंगूठियां सोने की लगभग 40 ग्राम 4 लाख कीमती की पहनी। पानी पिया और उसके लिए चाय भी मंगवाई गई। इस बीच अपने प्लान के अनुसार अज्ञात शख्स  पीक दान (थूकने) करने के लिए दो बार दुकान से बाहर आया। दुकानदार ने बताया कि इसी दौरान अचानक उसके घर से फोन आ गया जिस पर वह परिवार से बात करने लग गया। तब अज्ञात शख्स मौका पाकर दुकान से बाहर आया। भागते हुए वह अपनी बाइक के पास पहुंचा और स्टार्ट कर फरार हो गया।

देखें वीडियो-

दुकान संचालक ने उसका पीछा किया लेकिन तब तक वह भाग चुका था। शाम लगभग 7 बजे घटित हुई इस सनसनीखेज घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी में आरोपी ग्राहक बनकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।

(रिपोर्ट- शौकत बिसने)

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।