ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ₹3.5 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।


 रायबरेली ऊंचाहार। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ₹3.5 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सत्यभामा मौर्या ने की, जबकि बीडीओ कामरान नेमानी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि इस बजट से ग्राम पंचायतों में नाली, खड़ंजा, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इन कार्यों से गांवों के विकास को गति मिलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही कार्यों को अमल में लाया जाएगा, ताकि योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन हो सके बैठक में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी राय रखी और विकास कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर जोर दिया। बीडीओ कामरान नेमानी ने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्यों की निगरानी की जाएगी ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे हो सकें।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत संजीव कुमार शर्मा, एडीओ सहकारिता रमेश कुमार, प्रमुख पति बीएन मौर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पंचायत सदस्यों ने सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की भी मांग की।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।