डॉ. अंबेडकर संवैधानिक महासंघ हर जुल्म के खिलाफ सड़कों पर उतरकर करेगा आंदोलन- सिद्धार्थ
लखनऊ डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ एवं अपने साथियों को संबोधित करते हुए
लखनऊ मे राजेश कुमार सिद्धार्थ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आंबेडकर संवैधानिक महसघ मा. काशीराम साहब की जयंती पर संबोधित करते हुये कहा मान्यवर काशीराम साहब के ये विचार
मैं आपको हथियार उठाने के लिए नहीं कह रहा मैं तो आपको हथियार (झाडु) फेंकने के लिए कह रहा हूं।
गरीब ब्राह्मण भी चमार के हाथ का छुआ पानी नहीं पीता।
दोनों ही गरीब है लेकिन उनमें जाति की खाई है।
जो गरीब से गरीब को मिलकर एक नहीं होने देती।
इसलिए मैं क संघर्ष का कभी भी हिमायती नहीं रहा हो।
मैं तो जाति संघर्ष चाहता हूं।
इसके बाद ही जाती व्यवस्था का समापन होगा।
और फिर जाती रहित समाज बनेगा
यदि तुम हमारे 15त्न लोगों को मार भी देंगे तब भी समाज के 70 प्रतिशत लोग बाकी बच जाएंगे।
लेकिन यदि मेरे समाज के लोगों ने 15त्न ब्राह्मणवादी लोगों का हिसाब किताब कर दिया तो तुम्हारी इस दुनिया से नस्ल ही खत्म हो जाएगी।
आरक्षण ना होता तो संसद में विधान सभाओं में एक भी बहुजन दिखाई ना देता।
अब तक न्याय
जिस आदमी को मेरी मुवमेंट में आस्था है वही शामिल हो।
क्योंकि भीड़ एकठ्ठी करने में मेरी भी कोई दिलचस्पी नहीं है।
दोआबे के चमारों अगर आप इंसान के पुत्र बन जाओ तो मैं दुश्मन को गर्म चाय के कप की तरह पीकर पेशाब की तरफ बहा दु।
ब्राह्मणवाद को क्यों दोष देते हो, हमने खुद ही तो ब्राह्मणवाद को कंधों पर उठाया हुआ है। अब सही मौका आ गया है कि हम इस ब्राह्मणवाद को अपने कंधों से उतर कर मुंह के बाल धरती पर दे मारे।
राज सत्ता एक खिलौना नहीं है जो दुश्मन आपको एक प्लेट पर खेलने के लिए देगा आपको यह राज्य सत्ता अपने दम पर हासिल करनी होगी
हमें बहू बेटियों की इज्जत बचाने के लिए बैलेट के साथ-साथ बुलेट (गोली) के तैयारी भी रखनी होगी।
मुझे वह नौजवान नहीं चाहिए जो उम्र में नौजवान हो मुझे वह नौजवान चाहिए जो दिमाग से भी नौजवान हो थे इन्ही विचारो पर डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ गांव से लेकर शहर तक और सड़क से लेकर विधानसभा तक और विधानसभा से लेकर लोकसभा तक अपनी लड़ाई जारी रखेगा श्री सिद्धार्थ ने संबोधित करते हुए कहा जिस दिन बहुजन समाज मान्यवर काशीराम साहब के बताये हुये रास्ते पर चल पड़ा इस दिन समाज विकास की गति का जाएगा और अपनी र्दूगति से छुटकारा लोकसभा मे और विधानसभा में बहुजन समाज का पंचम फहराया, इसलिए डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ 152 विधानसभा सिधौली में 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक 470 बूथो पर और उत्तर प्रदेश के प्रतीक न्याय और ग्राम पंचायत स्तर पर बहुजन समाज की सिपाहियों को तैयार किया जाएगा जो आगामी बहुजन मोमेंट को बढ़ाने के साथ-साथ ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा तक बहुजन विचारधारा के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में विजय बनाने का रणनीति तैय जाएगी, जो लोग आगामी चुनाव में जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान आज जैसे प्रमुख पदों पर चुनाव मैदान में आना चाहते हैं तो वह डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ तथा अंतरराष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति चुनाव वर्ग अल्पसंख्यक विकास परिषद राष्ट्रीय किसान यूनियन (सिद्धार्थ) अंतर्राष्ट्रीय भीम आर्मीआदि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी बनकर सत्ता की चाबी अपने हाथों में ले, मा. काशीराम साहब कहते थे सत्त वह चाबी है जिससे समाज के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं इसलिए आपको इस चाबी को प्राप्त करने के लिए उन दलाल रूपीस लोगों से दूर रहना होगा जो आपको बेचने का काम करते हैं आपकी वोट ले जाने के बाद मिशन और आपकी उत्पीडऩ दोनों को मनुवाद की गोद में रख कर चुप हो जाते हैं ऐसे लोगों से होशियार रहने की जरूरत है श्री सिद्धार्थ ने संबोधन करते हुए कहा यह सामाजिक संगठन उन बहुजन समाज हजारों संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए सालों से कर रहे संघर्ष जो सत्ता से दूर हैं जिनका सामाजिक राजनीति के तथा आर्थिक शैक्षिक विकास नहीं हो पाया है उन लोगों को इस संगठन से जोड़कर उनके विकास के लिए विशेष मुहिम चलाई जाएगी समाज से एक-एक रुपए लेकर समाज को एक-एक व्यक्ति के विकास की जिम्मेदारी सामाजिक संगठनों को लेना होगा इसके लिए जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी लेने के लिए कुछ समाज को सड़क पर आना होगा आज मैं देखता हूं मुी भर लोग सत्ता में बैठकर समाज का शोषण कर रहे हैं और 85त्न समाज आपस में लडऩे का काम कर रहा है 85त्न समाज आज भाई का भाई का दुश्मन बन गया है वह अंधविश्वास पाखंड और तथाकथित मनुवादियों की बहकावे में आकर बाबा साहब अंबेडकर, छत्रपति साहू जी महाराज,पेरियार साहब, ललई सिंह यादव ,उदा देवी पासी, संत गाडगे संत शिरोमणि रविदास कबीर नानक तथागत गौतम बुद्ध त्याग और मिशन को हम भूल कर टी.बी.और बीवी में मत हो गए इसलिए उन महापुरुषों को याद करते हुए उनके संघर्ष उनके मिशन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ एवं सामाजिक संगठनों का महासंघ में शामिल होकर उन महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलें जो समता, स्वतंत्रता, बंधुता, एकता का संदेश दे रहा हूं ऐसी विचारधारा को त्यागी जो भाई-भाई को लड़ा रहा हो उच्च नीच का भेद दिख रहा हूं आपके अधिकारों का हनन कर रहा हो ऐसे लोगों से होशियार रहने की हमें आपकी जरूरत इसलिए समाज के लोग उठो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो तभी बाबा साहेब अंबेडकर छत्रपति साहू जी महाराज पेरियार ललई सिंह यादव मा. काशीराम साहब आदि बहुजन समाज में जन्मे हुये महापुरुषों के सपनों का भारत बनेगा, क्या आप चाहते …..?है बहुजन समाज में जन्मे हुये महापुरुषों के सपनो भारत बने, यदि हाँ तो आगामी 22 मार्च 2025 दिन शनिवार प्रात: 12:00 बजे डॉक्टर अंबेडकर पार्क बहादुरापुर (बिसवां) चौराहा सिधौली सीतापुर तथा 30 मार्च 2025 दिन रविवार को डॉक्टर अंबेडकर महासभा गेट नंबर 4 विधानसभा लखनऊ के सामने उपस्थित होकर अपनी जिम्मेदारी प्राप्त कर संघर्ष की भागीदार बने! बीपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष समता सैनिक दल ने कहा हम सभी लोग बाबा साहब की सिपाही हैं और बाबा साहेब की मिशन को बढ़ाने के लिए हम सभी को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा मिशन को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है मैं डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ की टीम को धन्यवाद देते हुए कहना चाहता हूं सभी लोग संगठन एक मंच पर आकर बहुजन मोमेंट को आगे बढ़ाने में अपनी हम भूमिका निभाये यही आप लोगों से अपील है! डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के मुख्य संयोजक रामचंद्र पटेल बहुजन नायक काशीराम साहब को नमन करते हुये कहा जब साइकिल चलाकर देश में बहुजन मोमेंट को खड़ा कर सकते हैं तो हम सभी लोग मोटरसाइकिल चला कर क्यों नहीं अपना अधिकार प्राप्त कर सकते हैं मा. और काशीराम साहब ने कहा था यू.पी. हुई हमारी है अब दिल्ली की बारी है..! परंतु दुख के साथ कहना पढ़ रहा है जब मा. काशीराम साहब एक नोट और एक वोट मांग कर उत्तर प्रदेश में चार-चार बार बहुजन की सरकार बनी ज्यो मा. काशीराम साहब का मिशन से बहुजन समाज पार्टी भटकी की इस समय हम यूपी से भी गायब होती नजर आ रहे विधान सभा से लेकर लोकसभा में हमारी संख्या शून्य होती नजर आ रही है इसे हमें समझना होगा और समाज को बचाने के लिए हमें बहुजन मोमेंट की तैयारी करने के लिए समाज की रक्षा और सुरक्षा का दायित्व अब हमारे समाज के सामाजिक संगठनों के साथ उन बुद्धिजीवियों की भी बनती है जो राजनीति करते हैं ऐसे लोगों को समर्थन दें ऐसे लोगों का साथ दें जो बहुजन समाज के लोगों की भागीदारी की साथ-साथ बहुजन महापुरुषों की रक्षा और सुरक्षा हो सके इसलिए जागो अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर मान्यवर काशीराम साहब की विचारों के साथ आर पार की लड़ाई लडऩे के लिए डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ के साथ खड़ी हो जाओ और अपना अधिकार 2027 में वोट के साथ प्राप्त कर लो यही मेरी आपसे अभी अन्यथा आपका फिर शोषण हो जाएगा और फिर बहुरूपिया नेता आएंगे और आपको लौटकर फिर चले जाएंगे और मनुवाद की गोद में बैठकर फिर आपका उत्पीडऩ और संविधान का अपमान देखते रहेंगे! अंतर्राष्ट्रीय भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद बौद्ध पूर्व विशेष कार्य अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा जिस दिन समाज बाबा साहब अंबेडकर और बहुजन समाज में जन्मे हु? महापुरुषों के बताये हुये रस्ते पर चल पड़ेगा उसी दिन बहुजन समाज की सरकर होगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सोनम गौतम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहां जुल्म करने वाले से जुल्म सहने वाला ज्यादा गुनहगार होता है बाबा साहब अंबेडकर ने साफ-साफ कह दिया था परंतु जो ही चुनाव आता है हम लोग थोड़ी-थोड़ी लालच में बिक जाते और अपने मोमेंट सहित अपने विकास को भी भेज लेते इसलिए इस बार चुनाव में हमें किसी प्रकार का लोग लालच ना करती हुई हम उसी का समर्थन करेंगे जो बहुजन समाज की आवाज को बुलंद कर रहा होगा और बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को बढ़ाने के साथ-साथ संविधान की रक्षा और सुरक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक और गांव से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद कर रहा होगा हम ऐसे प्रत्यशी का समर्थन नहीं करेेंगे जो कभी भी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और बहुजन समाज की रक्षा सुरक्षा के लिए ना तो विधानसभा में बोला है और ना ही सड़क पर, ऐसे गद्दारों को मुझे पहचाना होगा और उन्हें वोट के माध्यम से हमें 2027 में मुंह तोड़ जवाब देना होगा! राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप पासी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा जब तक हम जातियों में बैठे रहेंगे तब तक हमारा उत्पीडऩ होता रहेगा आज हम 6000 से अधिक जातियों में बट चुके हैं इसलिए हमें जातियों में नहीं हमें जमात में बटना होगा एससी एसटी ओबीसी धार्मिक अल्पसंख्या इसके अलावा हमें किसी अन्य जाति मैं बटने की जरूरत नहीं है इसलिए हम सभी लोग संकल्प लिए और बाबा साहब अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाएं! अभय प्रताप सिंह त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा बहुजन समाज में जन्मे हुए तमाम महापुरुषों के नाम से संगठन बने हुए और सभी लोग मिशन को बढ़ाने और बाबा साहेब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसलिए डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ ने आपको आमंत्रित कर रहा है आप एक मंच पर आकर अपनी भागीदारी के लिए अपने झंडे अपने डंडे और अपने संगठन के साथ डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करें तभी बाबा साहब अंबेडकर के सपने को पूरा कर पाएंगे अन्यथा फूट डालो राज करो यही होता रहेगा हम सभी लोग केवल बहुजन मूवमेंट कहते-कहते थक जाएंगे और मुी भर लो सत्ता में बैठकर हमारा शोषण करते रहेंगे इसलिए हम सभी लोग एक होऔर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें इसलिए आपसे अपील है कि आप 22 मार्च 2025 को डॉ आंबेडकर सिधौली में और 30 मार्च को लखनऊ में पहुंचने का कष्ट करें! डा जगजीवन बौद्ध ने कहा बाबा साहब अंबेडकर और मान्यवर काशीराम साहब के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी लोग एक साथ मिलकर संघर्ष करें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी! सीएल राजन ने कहा जब तक समाज एकजुट नहीं होगा तब तक बहुजन समाज के माहापुरुषों का सपना सकर नहीं होगा इस अवसर पर तमाम सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष एवंलोगो ने अपने अपने विचार रखे!
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
लखनऊ डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ एवं अपने साथियों को संबोधित करते हुए
"मेरे प्यारे अनार्य भाइयो और बहनों में आपकी बहन होलिका बोल रही हूँ, वही होलिका जिसे हर साल आप जलाते हैं, और दूसरे दिन नशे में धुत्त होकर कीचड़ गोबर और रंगों से जीभर कर होली खेलकर खुशियां मानते हैं । Gaurav Siddharth
Leave a Comment: