डॉलर में सोमवार को एक बार फिर मजबूती का रुख दिखा है. उसने ऐसा पलटवार किया है कि रुपये में महीनेभर की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इससे रुपया एक बार फिर तार-तार होता नजर आ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिता छाई हुई है, क्योंकि उनकी नीतियों का ग्लोबल इकोनॉमी पर क्या असर होगा, इसे लेकर तस्वीर साफ नही है.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से ट्रेड वॉर छिड़ने की संभावना है. इससे बाजार में अनिश्चितताओं के जारी रहने और विदेशी फंड के भारतीय बाजारों से लगातार निकासी करने का असर करेंसी मार्केट पर पड़ा है. वहीं कच्चे तेल की अस्थिर कीमतों के चलते सोमवार को फॉरेक्स मार्केट में रुपया 38 पैसे की गिरावट के साथ 87.33 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. ये बीते एक महीने में रुपये की सबसे बड़ी गिरावट है.
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया में भले आज कमजोर रुख दिखा है. फिर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के अंदर कमजोर रुख बना हुआ है. इससे डॉलर का समर्थन रुपये को नहीं मिला और वह टूटकर बंद हुआ. वहीं स्थानीय शेयर बाजार में बिकवाली से बाजार में कारोबारी धारणा प्रभावित हुई है.
पहले क्या भाव का था रुपये का?
फॉरेक्स मार्केट में रुपया 87.24 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और अस्थिर बाजार के बीच दिन में 87.36 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक चला गया. ट्रेडिंग के दौरान रुपया 87.16 प्रति डॉलर के हाई लेवल तक गया. फिर ये अंत में यह 87.33 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 38 पैसे की गिरावट है.
इससे पहले भारतीय मुद्रा में पांच फरवरी को डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. तब डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे गिर गया था. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपया 17 पैसे बढ़कर 86.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच दुनिया की छह मेन करेंसी के हिसाब से डॉलर की वैल्यू कैलकुलेट करने वाला डॉलर इंडेक्स पर 0.15 प्रतिशत घटकर 103.65 पर आ गया. वहीं फ्यूचर मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस 0.28 प्रतिशत बढ़कर 70.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
भारत के शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 217.41 अंक फिसलकर 74,115.17 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 92.20 अंक घटकर 22,460.30 अंक पर बंद हुआ है. देश में विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स ने शुक्रवार को भी 2,035.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: