रोशन लाल के घर तक नाली निर्माण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य दिखाया जा रहा हैं। वहीं शासन के मंशा के विरुद्ध जिम्मेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे।


 

जहां सरकार ग्राम पंचायत में गरीब एवं कमजोर वर्ग  विकास के लिए दिन-रात एक करने में जुटी है। वही सरकार की मंशा के विरुद्ध जिम्मेदार पानी फिरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला बिकासखंड अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत द्य़ूरनिया का है।

विकासखंड अमरिया के ग्राम पंचायत  द्य़ूरनिया जसपाल वर्मा की दुकान से रामऔतार पंडित जी के घर होते हुए रोशन लाल के घर तक नाली निर्माण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य दिखाया जा रहा हैं। वहीं शासन के मंशा के विरुद्ध जिम्मेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। 
विगत 4 दिवस से मनरेगा के अंतर्गत लगभग 25 लोगों को प्रतिदिन मनरेगा में उपस्थित दिखाया जाता है,विपरीत इसके मौका मुआयना करने पर मीडिया कर्मियों द्वारा मौके पर सिर्फ पांच लोग ही उपस्थित पाए गए। इस संबंध में जब जिम्मेदार लोगों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकतर जिम्मेदारों के फोन बंद मिले।  ग्राम वासियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक द्वारा घर बैठे ही अपने चाहतों की हाजिरी लगाने का कार्य मनमर्जी से किया जा रहा है एवं रोजगार सेवक इसके विपरीत रात्रि ड्यूटी कहीं अन्यत्र करता । जिसके कारण वह कभी भी कार्य काम पर नहीं पहुंच पाता और दिन में सिर्फ सोता है।    इसमें जांच का विषय यह है कि  विकासखंड स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी भी इससे अनभिज्ञ हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि घर बैठे भारी जा रही हाजरियों में भी बंदर वाट का काम खूब धड़ल्ले से चल रहा हैं।


राजकुमार वर्मा 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।