उत्तर प्रदेश में बरेली के आंवला कस्बे से सटे मनौना धाम के महंत पर एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को यह युवक महंत का विरोध करते हुए बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. आरोप लगाया कि महंत और उनके भाई उसे ढोंग करने के लिए मजबूर करते हैं. उसने सोशल मीडिया पर उनके ढोंग का खुलासा कर दिया तो उन लोगों ने उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है. युवक ने महंत और उनके भाइयों से अपने परिवार की जान को खतरा बताया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा है. पुलिस के मुताबिक आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला में रहने वाला रोहित यादव बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन आरोपी ऊपर से कूद जाने की धमकी देने लगा. कहा कि महंत और उनके लोग उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं. कहा कि उसे ढोंग करने के लिए मजबूर किया जाता था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
2 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
पुलिस और युवक के परिजनों ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर दो घंटे बाद टॉवर से नीचे उतारा है. पुलिस ने युवक को भरोसा दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. पुलिस के मुताबिक युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. महंत और उनके लोग उसे भारी-भरकम लोहे की जंजीरें पहनाकर ताले डाल देते थे. इस प्रकार उससे दंडवत यात्रा कराई जाती थी. इस प्रकार लोगों को बताया जाता था कि वह किसी चमत्कारी शक्ति के प्रभाव में है.
पिता ने भी महंत पर लगाए आरोप
फिर इस तरह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला जाता था. रोहित ने बताया कि उसने जब सोशल मीडिया पर इस ढोंग का पर्दाफाश किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए. उधर, युवक के परिजनों ने भी महंत पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं. युवक के पिता पप्पू यादव ने बताया कि चार साल पहले तक उनका बेटा रोहित मंदिर परिसर में दुकान चलाता था.
युवक पर दर्ज कराया रंगदारी का मुकदमा
कुछ समय पहले मंदिर कमेटी ने दुकान पक्की कराने के नाम पर उससे दो लाख रुपये लिए, लेकिन आज तक दुकान पक्का नहीं कराया. रोहित ने इसका विरोध किया तो महंत के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उल्टा रोहित पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया. अब रोहित के इस खुलासे के बाद पुलिस ने ममाले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: